बस्तर जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 010 व दोमैं चुनावी प्रचार धुआंधार
*शहर हो गांव सिर्फ कांग्रेस ही करती है भला*
*-----*
*बस्तर जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 व 02में चुनावी प्रचार पूरे उफान पर है और कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ताबड़तोड़ प्रचार करते हुए प्रत्याशियों के लिए अपील कर रहें हैं। विधायक रेखचंद जैन व अध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि शहर हो या गांव जिसका विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है क्योंकि विधायक, सांसद कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं और मुख्यमंत्री भी कांग्रेस के है जिसके कारण गांव-गांव में कांग्रेस की सरकार बनाने की जरूरत है।* *वहीं कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड पार्षद सुनीता सिंह ने भी विधायक और शहर अध्यक्ष की तारीफ करते हुए उनके नेतृत्व से मिल रही लगातार जीत के लिए उनका धन्यवाद किया साथ ही जिला पंचायत क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट अपील की।*चुनावी अभियान में योगेश पानीग्राही, नवल नाग बबलू खान जालंधर नाग गुलरेज खान घनश्याम महापात्र आशिष मिश्रा राम परिहार व जगह-जगह चुनावी अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।*
Comments
Post a Comment