बस्तर जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 010 व दोमैं चुनावी प्रचार धुआंधार

*शहर हो गांव सिर्फ कांग्रेस ही करती है भला*
*-----*
*बस्तर जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 व 02में चुनावी प्रचार पूरे उफान पर है और कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ताबड़तोड़ प्रचार करते हुए प्रत्याशियों के लिए अपील कर रहें हैं। विधायक रेखचंद जैन व अध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि शहर हो या गांव जिसका विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है क्योंकि विधायक, सांसद कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं और मुख्यमंत्री भी कांग्रेस के है जिसके कारण गांव-गांव में कांग्रेस की सरकार बनाने की जरूरत है।* *वहीं कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड पार्षद सुनीता सिंह ने भी विधायक और शहर अध्यक्ष की तारीफ करते हुए उनके नेतृत्व से मिल रही लगातार जीत के लिए उनका धन्यवाद किया साथ ही जिला पंचायत क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट अपील की।*चुनावी अभियान में योगेश पानीग्राही, नवल नाग बबलू खान जालंधर नाग गुलरेज खान घनश्याम महापात्र आशिष मिश्रा राम परिहार व जगह-जगह चुनावी अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ‌।*
*बस्तर जिला प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने ओजस्वी भाषण के दौरान कहा कि शहर चुनाव में विजय श्री मिला अब गांव जीताने की बारी तुम्हारी है,इस क्षेत्र के ज़मींदार परिवार के सदस्य बालेश दूबे ने भी प्रेरक उद्बोधन दिया।**

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की