नगरनार थाना में गांजा तस्कर मोहम्मद वकील को 1050000 की लागतका गांजा उसके पास जप्त किया गया

नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने हमें बताया कि मुखबीर की सूचना पर अपने स्टाफ के साथ रवाना होकर  एन एच 63 मेन रोड  चौक पर नाकाबंदी कर तस्कर को गांजा जैसी मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया एक व्यक्ति मोहम्मद वकील पिता मोहम्मद जलील उम्र 28 वर्ष जिला बिलासपुर का रहने वाला इनोवा क्रमांक एमपी 07 b.a. 51 33 में पीछे केबिन में 42 पैकेट में रखा हुआ था जिसकी कुल वजन 210 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 1050000 रुपए आंकी गई है उसे जप्त किया गया है उक्त आरोपी का अपराध धारा एनडीपीएस अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार  कर न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्रवाई में थाना नगरनार प्रभारी सोमराज ठाकुर साधुराम नेता अजीत सिंह पुनीत शुक्ला सुनील मनहर देवचंद्र नाथ सत्यनारायण गोयल कामेश्वर बघेल जोगेश्वर कश्यप मनोज कश्यप जगन्नाथ नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही जगदलपुर ब्यूरो  राजेश प्रसाद 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की