नगरनार थाना में गांजा तस्कर मोहम्मद वकील को 1050000 की लागतका गांजा उसके पास जप्त किया गया
नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने हमें बताया कि मुखबीर की सूचना पर अपने स्टाफ के साथ रवाना होकर एन एच 63 मेन रोड चौक पर नाकाबंदी कर तस्कर को गांजा जैसी मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया एक व्यक्ति मोहम्मद वकील पिता मोहम्मद जलील उम्र 28 वर्ष जिला बिलासपुर का रहने वाला इनोवा क्रमांक एमपी 07 b.a. 51 33 में पीछे केबिन में 42 पैकेट में रखा हुआ था जिसकी कुल वजन 210 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 1050000 रुपए आंकी गई है उसे जप्त किया गया है उक्त आरोपी का अपराध धारा एनडीपीएस अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्रवाई में थाना नगरनार प्रभारी सोमराज ठाकुर साधुराम नेता अजीत सिंह पुनीत शुक्ला सुनील मनहर देवचंद्र नाथ सत्यनारायण गोयल कामेश्वर बघेल जोगेश्वर कश्यप मनोज कश्यप जगन्नाथ नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही जगदलपुर ब्यूरो राजेश प्रसाद
Comments
Post a Comment