पीएससी में बस्तर का टाॅपर श्रीकांत कोराम ने कमिश्नर से की मुलाकात*
*कमिश्नर श्री खलखो ने दी बधाई*

जगदलपुर 23 जनवरी 2020/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 21 जनवरी को घोषित अंतिम नतीजे में दूसरा रैंक हासिल करने वाले बस्तर के श्री श्रीकांत कोराम ने आज बस्तर कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो से उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। श्री खलखो ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर कमिश्नर श्री खलखो ने कहा कि सीमित संसाधनों से अपने कठोर परिश्रम और संघर्ष से पीएससी जैसी कठिन प्रतिस्पर्धा में मेरिट में दूसरा रैंक हासिल करना बस्तर जिले के लिए गौरव की बात है। विपरीत पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद श्रीकांत ने अपना संघर्ष जारी रखा। श्री खलखो ने कहा कि अपने संघर्ष के दिनों को हमेशा अपने स्मरण में रखना। यही संघर्ष उन्हें  एक योग्य और संवदेनशील प्रशासनिक अधिकारी बनाएगा। यह एक ऐसा पद है, जिसके माध्यम से आप लोगों की बेहतर सेवा कर सकते हैं। उन्होंने श्री कोराम को यूपीएससी की तैयारी भी जारी रखने की सलाह दी।
उल्लेखनीय है कि श्री श्रीकांत कोराम बस्तर विकासखण्ड के एक छोटे से गांव भैंसगांव के रहने वाले हैं। इनके पिता प्रधानाध्यपक थे, जिनकी 2009 में लोक सभा चुनाव ड्यूटी के दौरान एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके पांच साल बाद मां का भी निधन हो गया। इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद श्री श्रीकांत वर्मा ने अपने संघर्ष को जारी रखा और अपने दूसरे प्रयास में छत्तीसगढ़ पीएससी के मेरिट लिस्ट में दूसरा रैंक हासिल किया। इन्हें डिप्टी कलेक्टर का पद मिलेगा। श्री कोराम भिलाई के एक इंजीनियरिंग काॅलेज से सिविल में स्नातक है। स्नातक के बाद उन्होंने सीजीपीएससी की तैयारी शुरू की। उन्होंने बताया कि अभी वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।
इस अवसर पर अपर श्री अरविन्द एक्का और डिप्टी कलेक्टर श्री गोकुल रावटे ने भी श्री श्रीकांत कोराम को उनकी सफलता के बधाई और शुभकामनाएं दी

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की