मुख्यमंत्री 25 को जगदलपुर आएंगे शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री 25 को जगदलपुर आएंगे
शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
जगदलपुर, 24 जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शनिवार 25 जनवरी को जगदलपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जगदलपुर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कल 25 जनवरी को अपरान्ह 4.10 बजे दन्तेवाड़ा के कारली पुलिस लाईन हेलीपेड से प्रस्थान कर अपरान्ह 4.40 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। श्री बघेल एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे सर्किट हाऊस के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 6.20 बजे सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे शासकीय कृषि महाविद्यालय कुम्हरावण्ड पहुंचेगे। वे कुम्हरावण्ड में शाम 6.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक ’बस्तर का विकास’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शासकीय कृषि महाविद्यालय कुम्हरावण्ड से प्रस्थान कर रात्रि 8.15 बजे पुलिस कोआर्डिनेशन सेन्टर लालबाग जगदलपुर पहुंचकर ’मावा बस्तर बेरसिंता बस्तर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।
Comments
Post a Comment