शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल में किया गया माॅक ड्रिल
शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल में किया गया माॅक ड्रिल
हिंदुस्तान जगदलपुर, पड़ोसी देश चीन में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पूरे देश में आवश्यक सतर्कता बरतने और अस्पतालों में व्यवस्था को चाक-चैबंद करने के निर्देशों के अनुसार मंगलवार को सुबह शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल में माॅक ड्रिल किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव भी वीडियो कॉल के माध्यम से माॅक ड्रिल का अवलोकन किया। यहां कोविड उपचार के लिए 35 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही वेंटीलेटर,
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjsa1ENTgqTIe5k9xsoeH40BOM1NpS6U06V6WLQ2PB4jLh8yT8mE4DwzbR-QuUKDhulswWLTmxHUmZkXQJkdcK-PpJS-Va-z_1_kmnH_W3M3GsMdRWN59ZLvLuyQ9H06lkihVvbA_fOfrO0MExCkeutCIqfkhQn37HjHIRbYaoY5rMadJnaD5qO6Q0s/s320/IMG-20221227-WA0013.jpg)
मल्टीमपैरामाॅनिटर, सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई, दवाइयों की उपलब्धता आदि तैयारियों का जायजा लिया गया। यहां उपलब्ध तीनों ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का भी जायजा लिया गया। अधिष्ठाता डॉ यूएस पैकरा की अगुवाई में की गई माॅक ड्रिल में संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू एवं कोविड इंचार्ज डॉ. नवीन दुल्हनी उपस्थित थे। इस दौरान प्रशासकीय अधिकारी श्री विजय देवांगन एवं अन्य कार्यरत स्टाफ भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment