आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के प्रयासों का प्रतिफल आज गांव गांव में दिख रहा है दीपक बैज

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के प्रयासों का प्रतिफल आज गांव गांव में दिख रहा है दीपक बैज
आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमारी सरकार में धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी - रेखचंद जैन

धुरवा नृत्य एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों से जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया
सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने ग्राम पंचायत दरभा के बीरापारा में कोटगुडिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया
सांसद बस्तर दीपक बैज ने अपने संबोधन में कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों का फल अब गांव गांव में दिखाई देंगे लगा है माता गुड़ी एवं देव गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र है तथा इनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की माता गुड़ी जीर्णोद्धार के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं जिला खनिज न्यास निधि से राशि प्रदान की जा रही है मेरे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 125 से अधिक माता गुड़ी एवं देव गुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए राशि प्रदान की गई है ग्रामीण क्षेत्र के माता गुड़ियों के अलावा शहरी क्षेत्र के गुड़ियों के लिए भी राशि प्रदान की गई है

विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारी आदिवासी संस्कृति में माता गुड़ी एवं देव गुड़ियों का विरोध महत्व है हर सुख-दुख के कार्यों में माता गुड़ी में पूजा की जाती है आज हमारी सरकार में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में जहां माता गुड़ी एवं देव गुड़ियों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है वहीं अबुझमाड क्षेत्र में घोटुलों का निर्माण किया जा रहा है*

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज के साथ विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष जानकी राव, उपाध्याय अनंत राम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम कश्यप, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग,लेम्पस अध्यक्ष जयदेव नाग,तारा बेंजाम, रिखा कर्मा, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सांसद प्रतिनिधि अनुराग महतो, सरपंच सीवा राम,गोबरे ठाकुर, जनपद सदस्य मुन्ना राम, जयपाल चौहान,राजेश दास,मोहन कश्यप एवं दशरथ राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की