केंद्रीय विमानन मंत्री से मिले बस्तर सांसद दीपक बैज..रखी जगदलपुर से नए विमान सेवा की मांग
केंद्रीय विमानन मंत्री से मिले बस्तर सांसद दीपक बैज..रखी जगदलपुर से नए विमान सेवा की मांग
आज बस्तर सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मुलाकात कर बस्तर जिले के जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में विमान सेवा विस्तार को लेकर चर्चा की साथ ही जगदलपुर से दिल्ली,कोलकता,भुवनेश्वर,विशाखापट्टनम,बेंगलुरु,नागपुर जैसे शहरों में फ्लाइटें संचालित करने हेतु मांग रखी साथ ही बैज ने जगदलपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग के लिए भी चर्चा की। जिस सुन केंद्रीय मंत्री ने नाइट लैंडिंग की मांग को तुरंत नोट किए और उक्त सभी मांगों को प्राथमिकता के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो की विगत दिनों बस्तर सांसद दीपक बैज ने लोकसभा के शून्य काल में भी हवाई सेवा विस्तार के मांग को गंभीरता के साथ उठाया था। और आज हवाई सेवा विस्तार को लेकर केंद्रीय विमानन मंत्री से मुलाकात बस्तरवासियों में एक नई उम्मीद की किरण जगी है
Comments
Post a Comment