संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से दुर्घटना में मृत चार लोगों के परिजनों को मिली चार चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता
संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से दुर्घटना में मृत चार लोगों के परिजनों को मिली चार चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता से मिली आर्थिक सहायता
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगदलपुर मारकेल एवं नगरनार के चार मृत लोगों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदन मद से मिली चार चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता
जिन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई उनमें ग्राम मारकेल के स्व दिनेश सेठिया उम्र 26 वर्ष के पिता रघुनाथ सेठिया ,ग्राम मारकेल के स्व गौतम गाईन उम्र 23 वर्ष के पिता श्री बीन्दा को नयामुण्डा के स्व अभिषेक सेठिया उम्र 24 वर्ष के पिता श्री रामचन्द्र सेठिया एवं नगरनार के स्व सचिन सेठिया उम्र 25 वर्ष के पिता श्री जयलाल सेठिया को चार चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के चार नव युवकों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है हम इस अपूर्णीय क्षति की पूर्ती तो नहीं कर सकते हैं पर उनका दुख कम जरूर कर सकते हैं हमारी सरकार के द्वारा इन नौजवानों के दुखद निधन पर उनके परिवार को यह आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है
इस अवसर पर मृतकों के परिजनों ने कहा की हम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस दुख की घड़ी में हमारे परिवार का संबल बढ़ाया है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, घनश्याम महापात्र, विजय दास,कमलोचन बघेल,संतराम सेठिया रवि दास, संजय नाग, एवं वी डी ब्लाग के एडीटर इन चीफ विकास दुग्गड समेत ग्रामीण उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment