Posts

Showing posts from 2022

असमाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सायबर सेल जगदलपुर द्वारा विभिन्न आॅनलाईन माध्यमों से चाकू क्रयकर्ताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उक्त चाकू को बरामद कर कुल 18 नग जप्त किया गया।

Image
असमाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सायबर सेल जगदलपुर द्वारा विभिन्न आॅनलाईन माध्यमों से चाकू क्रयकर्ताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उक्त चाकू को बरामद कर कुल 18 नग जप्त किया गया।             हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है एवं टेलीफ्राड के बढ़ते मामलो को देखते हुए उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर विभिन्न प्रकरणों में सफलता हासिल किया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है क्र.(1) थाना (2) अपराध क्र. (3) ठगी गई राषि (4) जप्ती विवरण (5) आरोपी का नाम, पता (6) फोटो आरोपी  (7) 1 थाना कोतवाली  100/2021  धारा 420 भादवि, 66(बी) आई.टी.एक्ट 75,000 रू. रियलमी कंपनी का टच मोबाईल 01 नग, आधार कार्ड एवं ड्रायविंग लायसेंस की छायाप्रति 1.इरसाद ...

मुख्य मंत्री छ.ग. द्वारा आरक्षण विधेयक मंजूर करके राज्यपाल के पास भेजने पर हस्ताक्षर करने के सम्बन्ध में युवा कांग्रेस द्वारा पोस्ट कार्ड से राज्यपाल को पत्र भेजने की कार्य शुरू – शुभम राणा युवा कांगेस कोंडागांव

Image
मुख्य मंत्री छ.ग. द्वारा आरक्षण विधेयक मंजूर करके राज्यपाल के पास भेजने पर हस्ताक्षर करने के सम्बन्ध में युवा कांग्रेस द्वारा पोस्ट कार्ड से राज्यपाल को पत्र भेजने की कार्य शुरू – शुभम राणा युवा कांगेस कोंडागांव  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल - एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शुभम राणा ने बताया कि आज प्रदेश के लगभग सभी वर्ग के युवा व छात्र भाजपा का आरक्षण विरोधी नीति के चलते अपना जीवन अंधकार देख रहा है  मुख्यमंत्री जी के भेंट मुलाकात में छात्र छात्रएं अपनी पीड़ा साझा कर रहे है लगभग 29 दिनों से  आरक्षण विधेयक को रोक कर रखा गया है  ऐसा लगता है की आज राजभवन भाजपा कार्यालयमाय हो गया है जहां भाजपा के  इशारे पर राज्यपाल महोदया आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नही कर रही है जिसके चलते आज प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी का आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में पोस्ट कार्ड का लांच कर रहे है जिससे बस्तर के छात्र छात्राओं  अपनी पीड़ा को साझा करते हुए पोस्ट कार्ड लिखेंगे जिन्हें हम संग्रहित कर डाक खाने के माध्यम से  राजभवन तक पहुँचाने का काम करेंगे उपरोक्...

नववर्ष को लेकर बस्तर पुलिस एक्शन मोड मेंशहर के चप्पे-चप्पे पर बस्तर पुलिस की निगाहशहर के आला अधिकारी शहर में घूम घूम कर ले रहे हैं कानून व्यवस्था का जायजा

Image
नववर्ष को लेकर बस्तर पुलिस एक्शन मोड में शहर के चप्पे-चप्पे पर बस्तर पुलिस की निगाह शहर के आला अधिकारी शहर में घूम घूम कर ले रहे हैं कानून व्यवस्था का जायजा की जा रही है संदिग्ध जगहों पर चेकिंग  होटल ,लाज, बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन और प्रमुख बाजार पर विशेष निगरानी हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर पुलिस द्वारा नव वर्ष के दौरान अपराध पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के चप्पे-चप्पे पर पैदल पेट्रोलिंग  कर शहर के गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है जिस तारतम्य में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश  पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेविदता पाल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार  के हमराह थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू,  थाना प्रभारी बोधघाट  आशीष नेताम अपने अपने बल को लेकर शहर के प्रमुख मार्ग , मेन रोड,  फूड कोर्ट चौपाटी , दलपत सागर,  इंदिरा स्टेडियम , बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन  आदि क्षेत्रों पर पैदल पेट्रोलिंग  किया ग...

मेरे कार्य क्षेत्र के समस्त पंचायतो में शासन द्वारा संचालित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करे - केसरीलाल फाफा सीईओ केशकाल जनपद

Image
मेरे कार्य क्षेत्र के समस्त पंचायतो में शासन द्वारा संचालित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करे - केसरीलाल फाफा सीईओ केशकाल जनपद  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल - जिला कोण्डागांव अन्तर्गत जनपद पंचायत केशकाल की सभा कक्ष में दिनांक 28/12/2022 को विकासखण्ड अन्तर्गत समस्त ग्रामपंचायतों के समस्त ग्रामपंचायत संचिवो का महत्वपूर्ण बैठक नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केसरीलाल फाफा एवं आशीष अग्निहोत्री आरईएस एसडीओ टेक्नीकल अधिकारी के उपस्थिति में सचिवों के बैठक में शासन द्वारा संचालित समस्त विकास कार्यो के संबंध में सचिवों की आवश्यक बैठक कर संचालित कार्यो की समीक्षा बैठक कर सविस्तार जानकारी लिया गया जिसमें प्रमुख रूप से गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने व प्रत्येक ग्राम पंचायतों में संचालित गोठान के माध्यम से गोबर खरीदी व वार्मिक खाद व अधूरे पड़े विभिन्न निर्माण कार्यो के साथ अन्य संचालित योजनाओं के बारे में सीईओ जनपद केशकाल द्वारा विस्तृत जानकारी लिया गया है, व सीईओ जनपद केशकाल ने उपस्थित सचिवो को जानकारी देते हुए कहा है कि कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित अधिकारियों...

अवैध नशीली दवाईयों के दो तस्करों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही लालबाग में तस्करी करते 02 आरोपी पकड़ा गया

Image
  अवैध नशीली दवाईयों के दो तस्करों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही    लालबाग में तस्करी करते 02 आरोपी पकड़ा गया  284 पत्ता (3960 नग) अवैध नशीली दवाई बरामद   प्रतिबंधित नशीली दवाई alprazolam व nitrazepam  बरामद   अनुमानित कीमत 14,000/- रूपये  02 मोबाईल एवं नगद 400/-रूपये जप्त   एनडीपीएस एक्ट के तहत सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही  नाम आरोपी:- 1.दिनेश गुप्ता पिता स्व0 श्यामनारायण गुप्ता उम्र 58 वर्ष, नि0 पथरागुडा मानसिंह गली जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)       2.शिवा गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता उम्र 25 वर्ष, नि0 पथरागुडा मानसिंह गली जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिला ...

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के प्रयासों का प्रतिफल आज गांव गांव में दिख रहा है दीपक बैज

Image
आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के प्रयासों का प्रतिफल आज गांव गांव में दिख रहा है दीपक बैज आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमारी सरकार में धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी - रेखचंद जैन धुरवा नृत्य एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों से जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने ग्राम पंचायत दरभा के बीरापारा में कोटगुडिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया सांसद बस्तर दीपक बैज ने अपने संबोधन में कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों का फल अब गांव गांव में दिखाई देंगे लगा है माता गुड़ी एवं देव गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र है तथा इनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की माता गुड़ी जीर्णोद्धार के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बस्तर आदिवासी क्षेत्र विका...

राजीव भवन में सादगी,गरिमा व सौहाद्र के साथ मनाई गई कांग्रेस स्थापना दिवस

Image
राजीव भवन में सादगी,गरिमा व सौहाद्र के साथ मनाई गई कांग्रेस स्थापना दिवस            जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देकर कांग्रेस का सन्देश कार्यकर्ताओं तक साझा किया कांग्रेस के प्रत्येक सदस्य को गर्व होना चाहिए कि कांग्रेस संगठन भारत का ही नही बल्कि पूरी दुनिया का लोकतांत्रिक राजनीतिक संगठन है और हम इतनी पुरानी पार्टी के सदस्य है–राजीव शर्मा. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर.. बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सादगी-सौहाद्र व गरिमा के साथ आज 28 दिसंबर 2022 (बुधवार) को स्थानीय राजीव भवन में सुबह 11:00 बजे कांग्रेस पार्टी के ध्वज का आरोहण कर कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कांग्रेस के स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय जगदलपुर में जिला कांग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष/ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने पार्टी के ध्वज का आरोहण किया और कांग्रेसियों को सन्देश देते हुए 138 वें स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि इस पर प्रत्येक सदस्य को गर्व होना चाहिए कि कांग्रेस संगठन ...

शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल में किया गया माॅक ड्रिल

Image
शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल में किया गया माॅक ड्रिल हिंदुस्तान जगदलपुर,  पड़ोसी देश चीन में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पूरे देश में आवश्यक सतर्कता बरतने और अस्पतालों में व्यवस्था को चाक-चैबंद करने के निर्देशों के अनुसार मंगलवार को सुबह शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल में माॅक ड्रिल किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव भी वीडियो कॉल के माध्यम से माॅक ड्रिल का अवलोकन किया। यहां कोविड उपचार के लिए 35 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही वेंटीलेटर,  मल्टीमपैरामाॅनिटर, सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई, दवाइयों की उपलब्धता आदि तैयारियों का जायजा लिया गया। यहां उपलब्ध तीनों ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का भी जायजा लिया गया। अधिष्ठाता डॉ यूएस पैकरा की अगुवाई में की गई माॅक ड्रिल में संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू एवं कोविड इंचार्ज डॉ. नवीन दुल्हनी उपस्थित थे। इस दौरान प्रशासकीय अधिकारी श्री विजय देवांगन एवं अन्य कार्यरत स्टाफ भी उपस्थित रहे।

निगेटिव पॉलिटिक्स की शिकार भाजपा बहा रही घड़ियाली आंसू : रेखचंद जैनपिछले चुनाव के रिजेक्शन से भी भाजपा ने सीख नहीं ली

Image
निगेटिव पॉलिटिक्स की शिकार भाजपा बहा रही घड़ियाली आंसू  : रेखचंद जैन पिछले चुनाव के रिजेक्शन से भी भाजपा ने सीख नहीं ली एनएमडीसी के मसले पर मोदी सरकार से बातचीत करें जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि बस्तर में भाजपा निगेटिव पॉलिटिक्स की शिकार है। विधानसभा की समूची 12 सीटें गंवाने के बावजूद और उप चुनावों में लगातार हारने के बाद भी कुछ नेताओं ने सबक नहीं सीखा है। जन हित की राजनीति करने की बजाय वे ढ़कोसला करने में जुटे हैं। यदि वे जनता के सच्चे हमदर्द हैं तो केंद्र की मोदी सरकार से बोल कर नगरनार के एनएमडीसी स्टील प्लांट का काम शीघ्र पूरा कराएं और केंद्र के रूख को तत्काल स्पष्ट करवाएं। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री  भूपेश बघेल ने जब यह साफ कर दिया है कि अगर केंद्र सरकार स्टील प्लांट का संचालन नहीं कर सकेगी तो छत्तीसगढ़ सरकार इसे चलाएगी। उनके बयान से भयभीत होकर केंद्र सरकार ने आनन फानन में यह कानून बनाया कि कोई राज्य सरकार ऐसे उपक्रमों का संचालन नहीं कर सकती। इस कानून का मकसद प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के मित्रों को लाभ पहुंचाना है। ...

शहर में संदेहास्पद हत्या की गुत्थी बस्तर पुलिस ने सुलझायी 24 दिसंबर को कुम्हारपारा स्थित बंद मकान अंदर बेडरूम में मिला था मृतक का शव

Image
  शहर में संदेहास्पद हत्या की गुत्थी बस्तर पुलिस ने सुलझायी  24 दिसंबर को कुम्हारपारा स्थित बंद मकान अंदर बेडरूम में मिला था मृतक का शव  मृतक व्यक्ति घेवरचंद खत्री निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर क्षेत्र का आरोपियो के द्वारा चोरी करने के नियत से घटना को दिया अंजाम  तीनों आरोपी जिला कांकेर निवासी  सिटी सर्विलेंस सिस्टम अंन्तर्गत लगाये गये कैमरो की महत्वपूर्ण भूमिका  नाम आरोपी-ः 1. साधना मंडल पति स्व0 सुनील मंडल उम्र 35 वर्ष नि0 अंचला थाना उमरकोट,    जिला नवरंगपुर उडिसा हाल-रमाकांत शर्मा गली, अन्नपूर्णापारा जिला कांकेर (छ0ग0)       2. सुहेल उर्फ शाहरूख खान पिता याकुब खान उम्र 28 साल नि0 अन्नपुर्णापारा जिला         कांकेर (छ0ग0)     हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 24 दिसंबर 2022 को कुम्हारपारा घर अं...

सुशासन दिवस के रूप में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का मनाया जन्मदिन

Image
सुशासन दिवस के रूप में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का मनाया जन्मदिन  भारत रत्न अटल जी के जन्मदिन पर चलाया गया स्वच्छता अभियान  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर-- भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता विभाग जिला बस्तर द्वारा  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में 25 दिसंबर को मनाया गया। जिसके अंतर्गत जगदलपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में स्थित बाल उद्यान में सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को याद किया गया।      जिला संयोजक राजा यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता  का संदेश दिया एवं अटल जी को श्रद्धांजलि भी दी गई।        इस अवसर पर जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला। श्री वाजपेई जी ने भारतीय राजनीति को दिशा देने का काम किया उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश में सड़कों का निर्माण, पर...

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने निगम क्षेत्र में 184 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया

Image
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने निगम क्षेत्र में 184 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के चन्द्र शेखर आजाद वार्ड क्रमांक 41 गंगानगर वार्ड क्रमांक 23 एवं मां दंतेश्वरी वार्ड क्रमांक 20 में 1 करोड़ 84 लाख 06 हजार रुपए के आर सी सी नाली निर्माण,आर सी सी पुलिया निर्माण,बी टी सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें चन्द्र शेखर आजाद वार्ड क्रमांक 41 में राव घर से शिव मंदिर तक बी टी सड़क निर्माण कार्य 500 मीटर लागत 14.49 लाख रुपए,अटल आवास से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक बी टी सड़क निर्माण कार्य 500 मीटर लागत 13.11 , कर्मचारी भवन से दास घर तक बी टी सड़क निर्माण कार्य 500 मीटर लागत 11.47 लाख एवं राशन दुकान से अटल  आवास तक बी टी सड़क निर्माण कार्य 600 मीटर लागत 15.41 लाख रुपए एवं गंगानगर वार्ड क्रमांक 23 में असफाक घर से बिन्दु भैय्या घर तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य 200 मीटर लागत 6.14 लाख, गंगानगर वार्ड में विभि...

मुख्यमंत्री बघेल ने क्रिकेट में छत्तीसगढ़ को दिलाई नई पहचान : रेखचंद जैन हल्बा कचोरा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मैदान निर्माण के लिए सरपंच को दिया आश्वासन

Image
मुख्यमंत्री बघेल ने क्रिकेट में छत्तीसगढ़ को दिलाई नई पहचान : रेखचंद जैन  हल्बा कचोरा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ   खेल मैदान निर्माण के लिए सरपंच को दिया आश्वासन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। राज्य बनने के 22 साल तक जिसमें अधिकतम समय भाजपा का शासन रहा, राज्य में आईपीएल मैच ही आयोजित होते रहे। राज्य की बागडोर  कांग्रेस के हाथों में आने के बाद से परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित करने के साथ खेल वातावरण बेहतर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने क्रिकेट में छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिलाई है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट  प्रतियोगिता के मानचित्र में राज्य का नाम दर्ज कराने की उनकी पहल सार्थक हो गई है। यह बात शुक्रवार को जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने हल्बा कचोरा में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते कही। प्रारंभिक मैच की दोनों टीमों धूरगूड़ा व तुरेनार को शुभकामना देते खेल भावना के अनुरूप प्रदर्शन करने कहा। विधायक जगदलपुर श्री रेखचंद जैन ने कहा कि हल्बा कचोरा के समान उनके विधानसभा क्षेत्र क...

श्रीमद्भागवत कथा शोभायात्रा का संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं कांग्रेस परिवार ने किया स्वागत

Image
श्रीमद्भागवत कथा शोभायात्रा का संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं कांग्रेस परिवार ने किया स्वागत  राधारमण भागवत समिति के द्वारा 8 दिवसीय भागवत कथा में आचार्य सुबोध जी महाराज देंगे श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान शहर के सीरासार भवन में दिनांक 23 से 30 दिसंबर तक  श्रीमद्भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के गुरु गोविंद सिंह चौक स्थित कार्यालय के सामने मिष्ठान एवं पेयजल वितरण कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की श्रीमद्भागवत गीता जीवन के हर समस्या का समाधान बताता है श्रीमद्भागवत गीता ऐसा ग्रंथ है जो आधुनिक जीवनशैली में व्यक्ति के  जीवन प्रबंधन का गुर सिखाता है ना केवल आध्यात्मिक वरन जीवन प्रबंधन में भी श्रीमद्भागवत गीता की सीख को अपनाने की जरूरत है उन्होंने आयोजन समिति की अध्यक्ष सरिता यादव की तारीफ करते हुए कहा की आपके नेतृत्व में विगत कई वर्षो से शहर के धर्म प्रेमियों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है जो की सराहनीय है उन्होंने इस आय...

गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकड़ा गया आरोपी

Image
  गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही  अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकड़ा गया आरोपी  मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का  2.200 किलोग्राम गांजा बरामद  जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 82,00/-रूपये  नाम आरोपीः-रंजन शुक्ला पिता श्री रामलखन शुक्ला उम्र 40 साल निवासी मोतीतालाब पारा रमैया वार्ड जगदलपुर      हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति जो मोतीतालाब पारा रमैया वार्ड में सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक के तलाश में है। कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के म...

ग्राम पंचायत धुरगुडा को संसदीय सचिव रेखचंद जैन के हाथों मिली विभिन्न सौगात

Image
ग्राम पंचायत धुरगुडा को संसदीय सचिव रेखचंद जैन के हाथों मिली विभिन्न सौगात ग्राम पंचायत धुरगुडा में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न सौगात दी ग्राम पंचायत के 67 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा ,22 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना,10 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण एवं 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का भूमि-पूजन किया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में कोंटा एवं कालीपुर के मध्य खेले गए फाइनल मुकाबले में विजेता कालीपुर को 51 हजार रुपए एवं उप विजेता कोंटा को 31 हजार रुपए की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रेखचंद जैन ने कहा की शहर सीमा से लगे हुए इस ग्राम पंचायत में विकास की असीम संभावनाएं हैं आपके पंचायत की उर्जावान सरपंच श्रीमती दुर्गा उद्दे के द्वारा पंचायत क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं उन्होंन...

रावघाट रेल परियोजना के अंतर्गत रावघाट से जगदलपुर तक रेल लाइन के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए बस्तर प्रभारी संतोष पांडे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की भेंट

Image
  रावघाट रेल परियोजना के अंतर्गत रावघाट से जगदलपुर तक रेल लाइन के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए बस्तर प्रभारी संतोष पांडे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की भेंट    दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस जल्द चालू करने एवं समय में परिवर्तन करने दिया गया ज्ञापन  पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा एवं पूर्व युवा आयोग सदस्य संग्राम सिंह राणा  थे उपस्थित  केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने काम जल्द चालू करने का दिया आश्वासन, जल्द होगी मीटिंग  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर -- राजनांदगांव लोकसभा के सांसद और भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पांडे, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा एवं पूर्व युवा आयोग सदस्य संग्राम सिंह राणा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली के रेल भवन में गुरुवार को सौजन्य भेंट किया। इस दौरान उन्होंने रावघाट रेल परियोजना के अंतर्गत रावघाट से जगदलपुर तक रेल लाइन के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने, दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस को जल्द चालू करने एवं समय में परिवर्तन करने एवं भवानीपटना से जूनागढ़ से नवरंगपुर तक किए जा रहे लाइन के कार्य को जयपु...

भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नगरनार में जल्द बनाने हेतु दिया जाएगा ज्ञापन कि जाएगी पैदल मार्च-- संतोष बाफना

Image
भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न  सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नगरनार में जल्द बनाने हेतु दिया जाएगा ज्ञापन कि जाएगी पैदल मार्च-- संतोष बाफना  2023 में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का ले संकल्प --सुरेश गुप्ता  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर -- भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को भाजपा कार्यालय जगदलपुर में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत भारत माता की तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।      पूर्व विधायक संतोष बाफना ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस के 4 साल महिला दुष्कर्म में नंबर वन,महिलाओं पर अत्याचार,दलितों पर अत्याचार, बिजली की कीमतों में नंबर वन जैसे अनेकों घटनाएं छत्तीसगढ़ में व्याप्त है। सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।       बाफना ने कहा 26 दिसंबर को नगरनार में बनने वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के देरी को लेकर पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।      जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने कहा 2023 छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त बनाना है।...

मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ गढ़ रहा है शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम - रेखचंद जैन

Image
मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ गढ़ रहा है शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम - रेखचंद जैन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल जगदलपुर में आयोजित सरस्वती सायकल वितरण एवं आनंद मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 30 छात्राओं को साइकिल वितरण किया आनंद मेला में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया कक्षा 6वीं के छात्र रेयान कुरैशी ने मुख्य अतिथि रेखचंद जैन को अपने हाथों से निर्मित पेंटिंग भेंट की हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का मेरे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र पर विशेष कृपा है जहां चार चार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जगदलपुर,धरमपुरा ,दरभा एवं नानगूर की सौगात मिली है आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निजी स्कूलों के बच्चे भी प्रवेश ले रहे हैं आज हमारी सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उत्कृष्ट कार्...

केंद्रीय विमानन मंत्री से मिले बस्तर सांसद दीपक बैज..रखी जगदलपुर से नए विमान सेवा की मांग

Image
केंद्रीय विमानन मंत्री से मिले बस्तर सांसद दीपक बैज..रखी जगदलपुर से नए विमान सेवा की मांग आज बस्तर सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मुलाकात कर बस्तर जिले के जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में विमान सेवा विस्तार को लेकर चर्चा की साथ ही जगदलपुर से दिल्ली,कोलकता,भुवनेश्वर,विशाखापट्टनम,बेंगलुरु,नागपुर जैसे शहरों में फ्लाइटें संचालित करने हेतु मांग रखी साथ ही  बैज ने जगदलपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग के लिए भी चर्चा की। जिस सुन केंद्रीय मंत्री ने नाइट लैंडिंग की मांग को तुरंत नोट किए और उक्त सभी मांगों को प्राथमिकता के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।                    ज्ञात हो की विगत दिनों बस्तर सांसद दीपक बैज ने लोकसभा के शून्य काल में भी हवाई सेवा विस्तार के मांग को गंभीरता के साथ उठाया था। और आज हवाई सेवा विस्तार को लेकर केंद्रीय विमानन मंत्री से मुलाकात बस्तरवासियों में एक नई उम्मीद की किरण जगी है

नगरनार में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में शामिल हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा

Image
नगरनार में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में शामिल हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ओपन चैलेंजर्स बस्तर फुटबॉल ट्राफी ( नाक आउट प्रतियोगिता ) नगरनार  का शुभारंभ उधोग एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा , विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन , इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा महापौर श्रीमती सफीरा साहू की गरिमामय उपस्थिति में हुआ नगरनार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के खेल मैदान के उन्नयन की मांग पर संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया जिसपर संवेदनशील प्रभारी मंत्री ने तत्काल अनुशंसा करने की बात कही इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी ने कहा की हमारी सरकार खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए कृत संकल्पित है ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन ब्लाक स्तर से राज्य स्तर तक किया गया है राज्य में खेल विकास परिषद के माध्यम से खेलों के लिए आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद ज...

टेलीफोनिक फ्राॅड के मामले में बस्तर पुलिस की पुनः बड़ी कार्यवाही आरोपी पर कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की कार्यवाही फर्नीचर खरीदने के नाम पर किया गया था ठगी

Image
  टेलीफोनिक फ्राॅड के मामले में बस्तर पुलिस की पुनः बड़ी कार्यवाही  आरोपी पर कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की कार्यवाही   फर्नीचर खरीदने के नाम पर किया गया था ठगी   75,000 रूपये की हुई थी ठगी  आरोपी हरियाणा (मेवात) के निवासी  मोबाईल सिम एवं अन्य दस्तावेज बरामद  उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल गितिका साहू की महत्वपूर्ण भुमिका  नाम आरोपी-ः  इरसाद मोहम्मद पिता आस मोहम्मद उम्र 30 साल निवासी मेवात नई-229, थाना बिछौर जिला नई हरियाणा  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। टेलीफोनिक फ्राॅड के बढते मामलों को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक, नोडल सायबर सेल गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में टेलीफोनिक फ्राॅड के मामलों के दृष्ट...