Posts

Showing posts from January, 2020

मुख्यमंत्री 25 को जगदलपुर आएंगे शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री 25 को जगदलपुर आएंगे शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल जगदलपुर, 24 जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शनिवार 25 जनवरी को जगदलपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जगदलपुर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कल 25 जनवरी को अपरान्ह 4.10 बजे दन्तेवाड़ा के कारली पुलिस लाईन हेलीपेड से प्रस्थान कर अपरान्ह 4.40 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। श्री बघेल एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे सर्किट हाऊस के लिए रवाना होंगे।  मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 6.20 बजे सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे शासकीय कृषि महाविद्यालय कुम्हरावण्ड पहुंचेगे। वे कुम्हरावण्ड में  शाम 6.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक ’बस्तर का विकास’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शासकीय कृषि महाविद्यालय कुम्हरावण्ड से प्रस्थान कर रात्रि 8.15 बजे पुलिस कोआर्डिनेशन सेन्टर लालबाग जगदलपुर पहुंचकर ’मावा बस्तर बेरसिंता बस्तर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।  मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे। 

जगदलपुर ग्राहक बनकर पहुंची महिला ने ढाई लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी कर दी पार

Image
जगदलपुर ग्राहक बनकर पहुंची महिला ने एक ज्वेलरी शॉप से ढाई लाख रुपए से अधिक  के जेवर पार कर दी ए पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है शहर के मानक ज्वेलर्स में लूट की वारदात हुई है दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला ने इतनी सफाई से जेवर पार कर दिया कि दुकानदार को हवा तक नहीं लगी महिला के जाने के बाद जब दुकानदार को जेवर कम होने की एहसास हुआ तो उसने सीसीटीवी खंगालना शुरू किया तब जाकर दुकानदार को जानकारी लगी कि महिला ने जेवर पार कर दिया है दुकानदार कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत की है कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि एक महिला और पुरुष जेवर खरीदने के बहाने से दुकान में घुसते हैं काफी देर तक वह कान की बालियां देखेते रहते हैं कुछ देर बाद और बालियां देखने की कहते हैं जैसे ही दुकानदार सामान लेने के लिए अपनी नजर फिरता है वैसे ही महिलाएं एक एक पैकेट सोने की बालियां और तीन सोने की चैन को कमर में दबा लेती है कुछ देर बाद वे दंपति दुकान से चले जाते हैं चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है दुकानदार को इस चोरी की भनक चोरो...
पीएससी में बस्तर का टाॅपर श्रीकांत कोराम ने कमिश्नर से की मुलाकात* *कमिश्नर श्री खलखो ने दी बधाई* जगदलपुर 23 जनवरी 2020/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 21 जनवरी को घोषित अंतिम नतीजे में दूसरा रैंक हासिल करने वाले बस्तर के श्री श्रीकांत कोराम ने आज बस्तर कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो से उनके कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। श्री खलखो ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर कमिश्नर श्री खलखो ने कहा कि सीमित संसाधनों से अपने कठोर परिश्रम और संघर्ष से पीएससी जैसी कठिन प्रतिस्पर्धा में मेरिट में दूसरा रैंक हासिल करना बस्तर जिले के लिए गौरव की बात है। विपरीत पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद श्रीकांत ने अपना संघर्ष जारी रखा। श्री खलखो ने कहा कि अपने संघर्ष के दिनों को हमेशा अपने स्मरण में रखना। यही संघर्ष उन्हें  एक योग्य और संवदेनशील प्रशासनिक अधिकारी बनाएगा। यह एक ऐसा पद है, जिसके माध्यम से आप लोगों की बेहतर सेवा कर सकते हैं। उन्होंने श्री कोराम को यूपीएससी की तैयारी भी जारी रखने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि श्री श्रीकांत कोराम बस्तर विकासखण्ड के एक छोटे से गांव भैंसगा...

आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं स्वतंत्र संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी का कांग्रेसियों ने किया गुरुनानक चौक में किया सौगात

Image
*प्रभातफेरी का कांग्रेसियों ने किया गुरुनानक चौक में स्वागत* *आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रभातफेरी का स्वागत शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा विधायक रेखचंद जैन व महापौर सफीरा साहू द्वारा गुरुनानक चौक में किया गया।* *नगर के मैत्री संघ से प्रभात फेरी विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गुरुनानक चौक पहुंची वहां पहले से ही शहर अध्यक्ष विधायक और महापौर स्वागत के लिए उपस्थित थे उनके साथ-साथ कांग्रेसियों का जमावड़ा भी लगा हुआ था जिन्होंने सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस बने बच्चे तथा मां भारती बनी बच्ची का पुष्प कुछ पहनाकर स्वागत किया गया।* *इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सभापति यशवर्धन राव पार्षद इमरान खान सतपाल शर्मा योगेश पानीग्राही अनवर खान हेमू उपाध्याय जावेद खान धर्मेंद्र चौहान माज लीला नरेंद्र पानीग्राही सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे।* *विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत ही आज हम भारत को स्वतंत्र देख रहे हैं जिन्होंने अपने खून पसीने से भारत माता की सेव...

बस्तर जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 010 व दोमैं चुनावी प्रचार धुआंधार

Image
*शहर हो गांव सिर्फ कांग्रेस ही करती है भला* *-----* *बस्तर जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 व 02में चुनावी प्रचार पूरे उफान पर है और कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ताबड़तोड़ प्रचार करते हुए प्रत्याशियों के लिए अपील कर रहें हैं। विधायक रेखचंद जैन व अध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि शहर हो या गांव जिसका विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है क्योंकि विधायक, सांसद कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं और मुख्यमंत्री भी कांग्रेस के है जिसके कारण गांव-गांव में कांग्रेस की सरकार बनाने की जरूरत है।* *वहीं कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड पार्षद सुनीता सिंह ने भी विधायक और शहर अध्यक्ष की तारीफ करते हुए उनके नेतृत्व से मिल रही लगातार जीत के लिए उनका धन्यवाद किया साथ ही जिला पंचायत क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट अपील की।*चुनावी अभियान में योगेश पानीग्राही, नवल नाग बबलू खान जालंधर नाग गुलरेज खान घनश्याम महापात्र आशिष मिश्रा राम परिहार व जगह-जगह चुनावी अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ‌।* *बस्तर जिला...

नगरनार थाना में गांजा तस्कर मोहम्मद वकील को 1050000 की लागतका गांजा उसके पास जप्त किया गया

Image
नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने हमें बताया कि मुखबीर की सूचना पर अपने स्टाफ के साथ रवाना होकर  एन एच 63 मेन रोड  चौक पर नाकाबंदी कर तस्कर को गांजा जैसी मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया एक व्यक्ति मोहम्मद वकील पिता मोहम्मद जलील उम्र 28 वर्ष जिला बिलासपुर का रहने वाला इनोवा क्रमांक एमपी 07 b.a. 51 33 में पीछे केबिन में 42 पैकेट में रखा हुआ था जिसकी कुल वजन 210 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 1050000 रुपए आंकी गई है उसे जप्त किया गया है उक्त आरोपी का अपराध धारा एनडीपीएस अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार  कर न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्रवाई में थाना नगरनार प्रभारी सोमराज ठाकुर साधुराम नेता अजीत सिंह पुनीत शुक्ला सुनील मनहर देवचंद्र नाथ सत्यनारायण गोयल कामेश्वर बघेल जोगेश्वर कश्यप मनोज कश्यप जगन्नाथ नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही जगदलपुर ब्यूरो  राजेश प्रसाद 

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की तैयारी की समीक्षा

Image
 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा 24 जनवरी को होगा फाइनल रिहर्सल  जगदलपुर 21 जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थानीय लालबाग मैदान में होगा। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तंबोली ने आज समय-सीमा की बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को किया जाए।  कलेक्टर ने बैठक में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुति को अंतिम रूप देने और विभिन्न विभागों की झांकियों का निर्माण भी समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति पूर्ण होना चाहिए।  इसी तरह विभागों द्वारा निकाली जा रही में राज्य  शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रम...

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक

Image
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक जिनके आधार कार्ड नहीं बने वे आधार पंजीयन केन्द्र में जाकर बनवायें -कलेक्टर श्री एल्मा कलेक्टर ने की विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा  नारायणपुर, 21 जनवरी 2020 - जनता की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय सहित बेनूर, एड़का, भाटपाल, बड़गांव और ओरछा मुख्यालय में विशेष शिविर आयोजन कर आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। ऐसे लोग जिनके आधार कार्ड या परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाये हैं। वे अपने समीप के आधार शिविरों में जाकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं। उक्त बातें आज कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में संपन्न समय सीमा की बैठक में कही। इस अवसर पर उन्होंने ऐसे लोगों से अपील की, जिनके अभी तक आधार कार्ड नहीं बने हैं। वे इन शिविरों और स्थानों पर जाकर बनाये जा रहे आधार कार्ड बनवा सकते हैं। बैठक में उन्होंने बताया कि वर्तमान में केन्द्र और राज्य सरकार की अधिकांश जनहितकारी योजनाआंे में आधार कार्ड का उपयोग हो रहा है।  कलेक्टर श्री एल्मा ने अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन के अब तक किये गये कार्यों का ब्यौरा लिया। उन्होंने कहा कि माड़ मैराथ...
Image
 जगदलपुर ब्यूरो राजेश प्रसाद गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा 24 जनवरी को होगा फाइनल रिहर्सल  जगदलपुर 21 जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थानीय लालबाग मैदान में होगा। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तंबोली ने आज समय-सीमा की बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को किया जाए। कलेक्टर ने बैठक में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुति को अंतिम रूप देने और विभिन्न विभागों की झांकियों का निर्माण भी समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति पूर्ण होना चाहिए।  इसी तरह विभागों द्वारा निकाली जा रही में राज्य  शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रमुखता से प्र...
Image
*जनता के आर्शिवाद से विधायक, सांसद चुनाव जीते अब जीतेंगे पंचायत चुनाव* *----* *15 वर्षो की भाजपा सरकार को उखाड़ कर जनता ने जिस विश्वास के साथ विधायक इस क्षेत्र के लोगों के आर्शिवाद से जीता और सांसद को जीताया।जनता के उपर आशा ही नहीं पूर्ण रूप से विश्वास है कि जगदलपूर क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को आर्शिवाद मिलेगा।* *विधायक रेखचंद जैन ने परपा,जाटम, कुलगांव, साडगुड,उलनार, बड़े मुरमा,काकरवाड़ा में भी चुनाव  प्रचार के दौरान उक्त बातें कही। *जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हीरालाल ध्रुव के पक्ष में विधायक रेखचन्द जैन ने आगे कहा कि इस क्षेत्र की विकास की जवाबदारी हमारी है बर्शते गांव के विकास के लिए हीरालाल ध्रुव को उगता सूरज छाप में वोट देकर जीताकर विजयश्री दिलाए।* *इस दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा के लिए गरीब परिवार के लोगों को इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इस क्षेत्र के लोगों की एकजुटता के लिए भूपेश बघेल की सरकार कई प्रकार की योजना बना रहे हैं और जि...

जनता का खासदार न्यूज़ चैनल

Image
*जनता के आर्शिवाद से विधायक, सांसद चुनाव जीते अब जीतेंगे पंचायत चुनाव* *----* *15 वर्षो की भाजपा सरकार को उखाड़ कर जनता ने जिस विश्वास के साथ विधायक इस क्षेत्र के लोगों के आर्शिवाद से जीता और सांसद को जीताया।जनता के उपर आशा ही नहीं पूर्ण रूप से विश्वास है कि जगदलपूर क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को आर्शिवाद मिलेगा।* *विधायक रेखचंद जैन ने परपा,जाटम, कुलगांव, साडगुड,उलनार, बड़े मुरमा,काकरवाड़ा में भी चुनाव  प्रचार के दौरान उक्त बातें कही। *जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हीरालाल ध्रुव के पक्ष में विधायक रेखचन्द जैन ने आगे कहा कि इस क्षेत्र की विकास की जवाबदारी हमारी है बर्शते गांव के विकास के लिए हीरालाल ध्रुव को उगता सूरज छाप में वोट देकर जीताकर विजयश्री दिलाए।* *इस दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा के लिए गरीब परिवार के लोगों को इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इस क्षेत्र के लोगों की एकजुटता के लिए भूपेश बघेल की सरकार कई प्रकार की योजना बना रहे हैं और ज...

*जनता के आर्शिवाद से विधायक, सांसद चुनाव जीते अब जीतेंगे पंचायत चुनाव* *----* *15 वर्षो की भाजपा सरकार को उखाड़ कर जनता ने जिस विश्वास के साथ विधायक इस क्षेत्र के लोगों के आर्शिवाद से जीता और सांसद को जीताया।जनता के उपर आशा ही नहीं पूर्ण रूप से विश्वास है कि जगदलपूर क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को आर्शिवाद मिलेगा।* *विधायक रेखचंद जैन ने परपा,जाटम, कुलगांव, साडगुड,उलनार, बड़े मुरमा,काकरवाड़ा में भी चुनाव प्रचार के दौरान उक्त बातें कही। *जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हीरालाल ध्रुव के पक्ष में विधायक रेखचन्द जैन ने आगे कहा कि इस क्षेत्र की विकास की जवाबदारी हमारी है बर्शते गांव के विकास के लिए हीरालाल ध्रुव को उगता सूरज छाप में वोट देकर जीताकर विजयश्री दिलाए।* *इस दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा के लिए गरीब परिवार के लोगों को इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इस क्षेत्र के लोगों की एकजुटता के लिए भूपेश बघेल की सरकार कई प्रकार की योजना बना रहे हैं और जिसका फायदा गरीबों को मिलेगा* *जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हीरालाल ध्रुव ने वोट अपील की। *इस दौरान एआईसीसी सदस्य सामू कश्यप, पिछड़ावर्ग अध्यक्ष कमल सेठिया ने मंत्री भाषा में क्षेत्र की जनता के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।* *कांग्रेस संगठन ब्लाक नानगूर के सुनील दास, राधा-माधव दास,रामा नाग , आशाराम नाग, विनोद सेठिया सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित थे।*

*जनता के आर्शिवाद से विधायक, सांसद चुनाव जीते अब जीतेंगे पंचायत चुनाव* *----* *15 वर्षो की भाजपा सरकार को उखाड़ कर जनता ने जिस विश्वास के साथ विधायक इस क्षेत्र के लोगों के आर्शिवाद से जीता और सांसद को जीताया।जनता के उपर आशा ही नहीं पूर्ण रूप से विश्वास है कि जगदलपूर क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को आर्शिवाद मिलेगा।* *विधायक रेखचंद जैन ने परपा,जाटम, कुलगांव, साडगुड,उलनार, बड़े मुरमा,काकरवाड़ा में भी चुनाव प्रचार के दौरान उक्त बातें कही। *जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हीरालाल ध्रुव के पक्ष में विधायक रेखचन्द जैन ने आगे कहा कि इस क्षेत्र की विकास की जवाबदारी हमारी है बर्शते गांव के विकास के लिए हीरालाल ध्रुव को उगता सूरज छाप में वोट देकर जीताकर विजयश्री दिलाए।* *इस दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा के लिए गरीब परिवार के लोगों को इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इस क्षेत्र के लोगों की एकजुटता के लिए भूपेश बघेल की सरकार कई प्रकार की योजना बना रहे हैं और जिसका फायदा गरीबों को मिलेगा* *जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हीरालाल ध्रुव ने वोट अपील की। *इस दौरान एआईसीसी सदस्य सामू कश्यप, पिछड़ावर्ग अध्यक्ष कमल सेठिया ने मंत्री भाषा में क्षेत्र की जनता के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।* *कांग्रेस संगठन ब्लाक नानगूर के सुनील दास, राधा-माधव दास,रामा नाग , आशाराम नाग, विनोद सेठिया सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित थे।*