Rajesh prasad



नगरीय निर्वाचन 2019

आदर्श चुनाव आचर
संहिता का कड़ाई से

पालन कराएं- ठाकुर रामसिंह

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बस्तर संभाग के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकांे की बैठक लेकर की चुनाव तैयारियों की*समीक्षा


जगदलपुर 29 नवम्बर 2019/राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने आज बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जिले में नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी निकाय स्तर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन प्रक्रिया और चुनाव आचार संहिता की जानकारी दें। कलेक्टोरेट के आस्था हाॅल में आयोजित इस बैठक में बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. सुन्दरराज, आयोग की सचिव सुश्री जिनेविवा किण्डों सहित संभाग के सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने कहा कि इस चुनाव में भी वार्ड स्तर पर सभाएं और रैलियां आयोजित होंगी। इसके लिए अनुमति जरूरी है। अनुमति देने से पूर्व रैली या सभा के समय का ध्यान जरूर रखें, ताकि उम्मीदवारों में किसी तरह की विवाद की स्थिति निर्मित ना हो। शासकीय वाहन और शासकीय आवास का उपयोग राजनैतिक गतिविधियों के लिए नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव मतपत्र से होगा। मतपत्रों की छपाई स्थानीय स्तर पर की जानी है। गोपनीयता भंग ना हो, इसका ध्यान रखा जाए। मतदाता या किसी भी स्तर पर मतदान की गोपनीयता भंग करना दण्डनीय अपराध है, इसकी जानकारी राजनैतिक दलों को भी दी जाए। ठाकुर रामसिंह ने कहा कि मतदान दलों के गठन के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे कर्मचारी की ड्यूटी मतदान दल में ना लगाई जाए, जो किसी उम्मीदवार से रिश्तेदार अथवा अन्य किसी भी रूप में जुड़ा हो। मतदान दलों को उनके मतदान केन्द्र की जानकारी अंतिम समय मंे दी जाए। बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सम्पति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण की जानकारी दी और अधिनियम के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बैठक में पंचायत निर्वाचन के संबंध में भी चर्चा की और अधिकारियों से इस संबंध में सुझाव 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की