चूना पत्थर एवं रेत के अवैध परिवहन तथा उत्खनन करते हुए 5 वाहन जप्त
जगदलपुर, 26 नवम्बर 2019/कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली के निदेशानुसार खनिज विभाग द्वारा बस्तर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन एवं उत्खनन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग के जांच दल द्वारा 22 नवम्बर को चपका, भानपुरी एवं बस्तर क्षेत्र में औचक जांच दौरान गौण खनिज चूना पत्थर एवं रेत का अवैध परिवहन तथा उत्खनन करते हुए 5 वाहनों की जप्ती की कार्रवाई की गई है। प्रभारी खनिज अधिकारी ने बताया कि जप्त सभी वाहनों को खनिज मय जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही
Comments
Post a Comment