Posts

Showing posts from 2021
Image
बंजर जमीन को सोना बनाने वाले किसानों को भाजपा सरकार कीड़े- मकौड़े समझ गाड़ियों से रौंद रही,कांग्रेस ने की उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को वहां से रौंदकर किए गए निर्मम हत्या से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ एवं केंद्र की मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा हुआ उजागर. केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर देश के किसानों पर तीन काले कानून थोपने पर उतारू, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के साथ की जा रही बर्बरता पूर्वक कार्रवाई से पूरे देश में आक्रोश. एआईसीसी महासचीव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बर्बरता पूर्ण अलोकतांत्रिक कार्यवाही राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकारी घटना को राजनीतिक रूप देते हुए किसान एवं शोक  सतंत्त परिवारों से भेंट के लिए लखीमपुर खिरी जा रहे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी के उत्तर प्रदेश प्रवास पर रोक लगाकर लोकतांत्रिक कार्रवाई की. जिसके विरोध में "कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट घेराव" हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर जिला कांग...
Image
नयापारा में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही 12 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये  आरोपियों के कब्जे से 01,34,000/- रूपये नगदी बरामद  मौके से 15 नग मोबाइल , ताश के पत्ते बरामद नाम आरोपी   1. राम बालक पिता राम आश्रय चौधरी निवासी गंगा नगर वार्ड जगदलपुर  2. ग्वाला सिंह पिता स्व0 बलबीर सिंह निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड जगदलपुर 3. रोशन झा पिता स्व. बजरंगी झा निवासी मेटगुडा जगदलपुर  4. मनोज कुमार कुर्रे पिता स्व. गोधु राम निवासी दंतेष्वरी वार्ड जगदलपुर   5. बाबूलाल पिता किषन लाल निवासी गांधी नगर वार्ड जगदलपुर  6. भूपेन्द्र यादव पिता गोपाल यादव निवासी गांधी नगर वार्ड जगदलपुर  7. संदीप कुमार पिता पुरषोतम निवासी मालगांव नगरनार जिला बस्तर  8. रामलाल सेठिया पिता स्व. मुरलीधर सेठिया निवासी मालगांव नगरनार जिला बस्तर 9. कार्तिक कश्यप पिता गोपाल कशयप निवासी चीतापदर जिला बस्तर  *10. संजू नायक पिता विजय नायक निवासी महेन्द्र कर्मा वार्ड जगदलपुर*  11. विमलेश दास पिता राकेश दास निवासी नयापारा जगदलपुर जिला बस्तर  12. जमूना शुक्ला पिता वी.पी.शुक्ला निवासी परपा जिला बस्तर हिंदुस्तान समाचार जग...
Image
बस्तर पुलिस एवं एस.डी.आर.एफ. की टीम के द्वारा एक बुजुर्ग को कुम्भली डेम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाया गया    हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ज्ञात हो कि चैतूराम कश्यप पिता लखुराम कश्यप उम्र 52 वर्ष निवासी गुड़ी थाना करपावन्द क्षेत्र का है जो अपने रिश्तेदारों के यहां ग्राम बेलर थाना बड़ाजी गया हुआ था जहां से वापसी के दौरान ग्राम कुंम्भली के पास कुम्भली स्टॉप डैम में साइकिल सहित  इंद्रावती नदी को पार करते समय पानी के तेज बहाव के कारण बीच धार में फंस गया एवं साइकिल पानी में बह गया एवं एवं चैतूराम पानी के बहाव में बहकर एक चट्टान का सहारा लेकर बैठ गया घटना के संबंध में ग्राम कुंभली के ग्रामीणों के द्वारा थाना बड़ाजी को सूचना दिया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा,  अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा , एवं एसडीओपी लोहंडीगुड़ा पंकज ठाकुर एवम जिला सेनानी नगरसेना संतोष कुमार मार्बल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़ाजी राजेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में (एसडीआरएफ)राज्य आपदा मोचन बल को  रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था उक्त बस के द्वारा कुम्भली डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर उक्त ...
छुरा थाना लॉकअप में अत्म हत्या मामले पर हरिजन शब्द की लिपीकिय त्रुटि पूर्ण प्रकाशन पर खेद व वापस जिसे अनुसूचित जाति पढ़ा जावे हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। गत दिन केशकाल हेडिंग से कुछ वेब पोर्टल एवं मीडिया न्यूज में जिला गरियाबंद की पुलिस थाना छुरा में एक हरिजन व्यक्ति का आत्म हत्या वाला न्यूज लिपिकीय त्रुटिपूर्ण गलत प्रकाशन हुआ था उक्त शब्द में अनुसूचित जाति समाज के किसी भी व्यक्ति विशेष को मन को ठेस पहुंचा हो तो जिसे लिपिकीय त्रुटि पूर्ण मानते हुए उस शब्द प्रकाशन के लिए खेद व्यक्त करते हुए उसी स्थान पर अनुसूचित जाति शब्द पढा जाने का अनुरोध किया है।  केशकाल हेडिंग से उपरोक्त न्यूज में त्रुटिपूर्ण प्रकाशन के लिए संवाददाता के शशिधरन ने अनुसूचित जाति समाज को यह बताना चाहता हॅू कि उपरोक्त शब्द किसी का मन को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं लगाया है बंिल्क उक्त घटना में छुरा पुलिस थाना अंतर्गत अनुसूचित समाज से जुडे मृतक संतोष देवार को आज से 2 वर्ष पहले छुरा थाना पुलिस द्वारा जेतमाई देवी मंदिर में हुई एक चोरी मामला में मृतक संतोष देवार को पकडकर थाना लॉकअप में रखा गया था जो उसी दिन रात्...
Image
जिला बस्तर के निगरानी गुण्ड़ा बदमाश पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।  विशेष अभियान के तहत फेरीवाले से  पूछताछ किया गया। हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर जिले में अपराध की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में तथा जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी* के द्वारा टीम गठित कर अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत् जिला  फेरी वाले से भी की गई पूछताछ बस्तर के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत में पेट्रोलिंग करते हुए थाना क्षेत्र में निगरानी शुदा बदमाशों को चेक किया गया तथा उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया गया, तथा घूम-घूम कर फेरी करने वाले को थाना बुलाकर पूछताछ कर उनके आने-जाने व रूकने के स्थान को बारीकी से तस्दीक कराया गया     
Image
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी और शास्त्री जी की जंयती अनिल सेठिया तोकापाल भारतीय जनता पार्टी तोकापाल मंडल में गांधी जयंती मनाया गया जिसमें गांधी चौक परपा में साफ सफाई किया गया एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि देकर गांधी, को याद किया गया, व भारतीय जनता पार्टी तोकापाल मंडल कार्यालय में  भी गांधी जयंती मनाया गया जिसमें गांधी  चौक परपा में साफ सफाई किया गया एवं भारतीय जनता पार्टी के रिती निती की बातें रखा गया जिसमें उपस्थित मंडल अध्यक्ष  विनायक गोयल जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  समुंदसाय कच्छ जी, भा ज पा जिला मंत्री बाबुल नाग पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष  लछिन यादव जी, मंडल प्रभारी  संजय विश्वकर्मा जी, पुर्व मंडल अध्यक्ष  पुरन सेठिया जी, सुरेश रथ, महादेव कश्यप मुन्ना कश्यप, गणेश सेठिया जी, अनंत राम कश्यप जी, दशरथ बघेल, सुभाष कश्यप, मेघराज ठाकुर, संदीप कुमार ठाकुर, गणपति सोम,जलन कश्यप,सामु राम, पदमनी कश्यप, कार्तिक बघेल अमलू बघेल, एवं जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भा ज पा तोकापाल मंडल महामंत्री सोमारू राम कश्यप किया गया रखा गया जिसमें उपस्थित म...
Image
राजीव भवन में हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई गाँधी और शास्त्री की जयंती  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर.२ अक्टूबर २०२१ राजीव भवन में अहिंसा के पुजारी व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती सादगी व हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई कांग्रेसियो ने सर्वप्रथम उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर गाँधी/शास्त्री को याद किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्रांतिकारी उद्बोधन देते उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि आज ही के दिन दो महान युग परुष का जन्म हुआ जिन्हें बापू और शास्त्री के नाम से जाना जाता है इन महान पुरुषों ने अंग्रेजी ताकतों के खिलाफ सत्य औऱ अहिंसा को हथियार बनाकर कर देश छोड़ने पर मजबूर किया अवज्ञा आंदोलन,दांडी यात्रा,असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह जैसे प्रमुख चरणबद्ध आंदोलन करके आज़ाद भारत की नीव रखी, गाँधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर क्षेत्र में हुआ उनके पिता करम चन्द गाँधी पोरबंदर के दीवान थे उनके जीवन मे उनकी माता का खास प्रभाव था उनका विवाह 13 वर्ष की आयु में ही हो गया था नवम्बर 1887 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की और लन्दन गय...
Image
शत प्रतिशत मशरूका रिकवरी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम को प्रशस्ति पत्र देकर टीम का मनोबल बढ़ाया         हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विगत दिनों शहर के एक घर में हुये धोखाधड़ी के वारदात में प्लेटिना मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति प्रार्थिया के घर तांबा का बर्तन साफ करते है कहकर, तांबा का जग बर्तन को पाउडर से साफ करने के बाद चांदी का सामान मांगे और चांदी एक जोड़ी पायल को चमका कर, प्रार्थिया को वापस किये उसके बाद दोनो व्यक्तियों ने अपने बैग से लाल मिट्टी निकाल कर प्लेट में लेकर उसमे पानी डाले  जो प्रार्थिया को उसी प्लेट को नीचे से पकड़ाये जो काफी ठंडा था और बोले कि इसमें सोना साफ होता कहने पर प्रार्थिया ने उसे मना करने के बाद भी उन दोनो व्यक्तियों ने प्रार्थिया के हाथ में पहने सोने के कंगन/चुड़ी और चैन को उतरवाकर कुकर मंगवाया और सभी सोने के जेवरात को कुकर में डालकर, उसमे पानी मिट्टी डाले और उसे अपने हाथों से उसे घोलकर दिखाये उसके बाद कुकर बंद करके उस थोड़ा गरम करने कहा और दोनो व्यक्तियों ने पास के घर से आते है कहकर चले गये जिसके बाद प्रार्थिया संदेह होेन पर तुरंत कुकर को देखे तो उनका सो...
Image
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में बस्तर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया, पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओमप्रकाश शर्मा, डी एस पी ललिता मेहर,  डी एस पी अपूर्वा सिंह क्षत्रिय,थाना प्रभारी कोतवाली  एमन साहू व थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस लाईन में आज 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस अवसर पर शहर के 50 से अधिक वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया, अधिकांश वरिष्ठ नागरिक खेल, शिक्षा व समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों  में अभी भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, पुलिस के द्वारा इन्हें वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के सम्बन्ध में बने विभिन्न कानूनी उपबन्धों के बारे में जानकारी दी गयी, उनका कुशल क्षेम पूछा गया, साथ ही प्रतिमाह वरिष्ठ नागरिको के साथ बैठकर उनके समस्याओं के ...
Image
गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर 6 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 01 अक्टूबर 2021/ खनिज विभाग द्वारा चुना पत्थर और ईंट के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री हेमंत चेरपा ने बताया कि यह कार्यवाही बुधवार से शुक्रवार के बीच आमागुड़ा, फरसागुड़ा और बड़ांजी क्षेत्र में की गई है। बुधवार 29 सितंबर को लाल ईंट  का अवैध परिवजर करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 केएल 7693 को पकड़ा गया। इसके साथ ही शुक्रवार को चुना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए हाईवा क्रमांक सीजी 04 एमडी 6152, टिप्पर क्रमांक सीजी 04 जेसी  6717, सीजी 07 एनए 7382, सीजी 12 बीसी 9645 सीजी 12 बीसी 9646 को पकड़ा गया। इन सभी वाहनों को गौण खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Image
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा संभाग के समस्त जिलों की कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, महिला एवं बालक/बालिकाओं की सुरक्षा, नक्सल विरोधी अभियान एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा बैठक ली गई।   शासन तथा पुलिस मुख्यालय के मंशानुरूप बस्तर संभाग अंतर्गत Sensitive & Credible Policing कार्यप्रणाली अपनाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश।   प्रतिबंधित एवं जन विरोधी सीपीआई माओवादी संगठन के अग्रणी संगठनों (Over Ground Frontal Organization) के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु बैठक में तैयार की गई रूपरेखा।      पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्यों की पदोन्नति एवं अन्य कल्याणकारी गतिविधियों पर भी होगा विशेष फोकस।         हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज दिनांक 01.10.2021 को  सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बस्तर संभाग के सातों जिले- बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, कोन्डागांव एवं सुकमा के पुलिस अधीक्षकगण के साथ क्षेत्र की कानून व्यवस्था, महिला एवं बालक/बालिकाओं की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम एवं विवेचना, नक्सल विरोधी अभियान सहित महत्वपूर्ण विषयों की समीक्...
Image
पी.डब्ल्यू.डी. की शासकीय कॉलोनी के बीच बाहर से आये चौहान को कैसे पट्टा मिला जांच का विषय हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल । केशकाल में पचासों साल से सरकारी आबादी भूमि पर काबिज रहने वाले लोगों को आज तक भू स्वामी हक नसीब नहीं हो पाया है वंही चंद दिनों के लिए अस्थाई तौर पर बैंक में गार्ड की नौकरी पर तैनात होने वाले ब्यक्ति के प्रति बड़ी दरियादिली दिखाते छोटे झाड़ जंगल दर्ज राजस्व भूमि के 8डिसमिल का पट्टा दे दिया गया। केशकाल नगरपंचायत  के बोरगांव वासी सरकार एवं राजस्व विभाग के भेदभावपूर्ण रवैय्ये पर हैरत जाहिर करते हैं कि यंहा के हम लोग वर्षों वर्षों से काबिज है पर हमें पट्टा नहीं दिया जा रहा है और छोटे झाड़ जंगल दर्ज होने के नाम पर न अटल आवास योजना का लाभ मिल पा रहा है और न अन्य योजना का।                 ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत को नगरपंचायत केशकाल बनाया गया था जिसके बाद ग्रामपंचायत बोरगांव एवं सुरडोंगर को सम्मिलित करके नगरपंचायत केशकाल का विस्तार किया गया था।                       नगरपंचायत में ग्रामपंचायत बोरगांव के डिहीपारा क्षेत्र की अधिकतर सरकारी राजस्व भूमि पर छोटे झाड़ का जंगल दर्ज...
Image
  पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा अबुझमाड़ क्षेत्र के वनांचल ग्राम आकाबेड़ा का आकस्मिक भ्रमण कर ग्रामीणों से हुये रूबरू।   विगत वर्षों में सुरक्षा कैम्प स्थापित होने के पश्चात् ग्राम आकाबेड़ा में उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।   ग्रामीणों द्वारा आकाबेड़ा में तैनात सुरक्षा बल सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुये पुलिस महानिरीक्षक को गांव में आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया।   पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा जिला मुख्यालय नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों से जिला में संचालित नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की गई।        हिंदुस्तान समाचार दिनांक 29 सितम्बर, 2021 को  सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, जगदलपुर द्वारा जिला नारायणपुर अंतर्गत अबुझमाड़ क्षेत्र के आकाबेड़ा गांव का आकस्मिक भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हुये।        नारायणपुर जिला के ओरछा ब्लाक के बीहड़ वनांचल ग्राम आकाबेड़ा में शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त ...
Image
कोरोना काल से अब तक भंडारपाल स्कूल की ताला नहीं खुला - ग्रामीणों में आक्रोश गांव के बच्चों के भविष्य भगवान भरोसे ? एक मात्र शिक्षक मुख्यालय छोडकर घर बैठे वेतन लेने बच्चों का मध्यान्ह भोजन भी बंद हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत माडगांव व भंडारपाल कोण्डागांव जिला एवं केशकाल विकास खण्ड के पहॅुच विहीन व अंतिम पहाडी वनांचल क्षेत्र है, ग्राम भंडारपाल की प्राथमिक शाला वर्षाें पुराना है, यहां पहली कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा तक दर्ज बच्चों के संख्या करीब 35 से 40 तक है, यहां मात्र एक ही शिक्षक पदस्थ है, मांडगांव पंचायत के सरपंच श्रीमती पुनाय बाई पोया एवं ग्राम वासियों का शिकायत है, कि वर्तमान में पदस्थ शिक्षक जीवन लाल नेताम द्वारा कोरोना काल से अब तक स्कूल की ताला मारकर नारद रहते है, सरपंच ने बताया कि कई महीना से गायब शिक्षक जीवन लाल नेताम का वेतन पर्ची में सरपंच का बिना सत्यापन की वेतन कैसे निकलते है, नदारद शिक्षक द्वारा महीनों से स्कूल नहीं आने के चलते सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामीणों ने कई बार लिखित शिकायत पहली बार दिनांक 7 सितम्बर 2021 एवं खण्ड शिक्षा अधिका...
Image
  विगत 20 वर्षो से अलग-अलग मामलों में फरार स्थायी वांरटी को पता तलाश कर, कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार                हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर सिटी कोतवाली जगदलपुर में विगत 20 वर्षो से लगातार अलग-अलग मामलों के फरार स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता हासिल हुई है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली में माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायालय जगदलपुर के प्रकरण क्रमांक-63/98, धारा 458,307,34 भादवि0 एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जगदलपुर के प्रकरण में धारा 357,380 भादवि0 एवं प्रकरण क्रमांक-363/10 धारा 5,7 विस्फोटक अधिनिमय में माननीय न्यायालय से जारी आरोपी स्थायी वारंटी नीलम पिता डोमू उम्र 50 साल निवासी ईतवारी बाजार जगदलपुर जो घटना कारित कर लगातार फरार था। जिस दौरान मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी ओडिशा कोकड़ागुड़ा थाना बोरीगुमा क्षेत्र में निवास कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया...
Image
प्रदेश भर के युवा कांग्रेसी जूटे बस्तर में किया पूर्व के कार्यों का मंथन बनाई भविष्य की कार्ययोजना राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव या पास  युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास भी विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े बैठक में  राजीव गांधी मितान क्लब की घोषणा के लिए युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रस्ताव पारित किया  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के राजीव भवन में युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर के नेताओं की बैठक हुई संपन्न,बैठक में मुख्य रूप से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी शिरकर की, युवा कांग्रेस के इस महत्वपूर्ण बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी। प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों को प्रदेश द्वारा बनाई गई नई कार्य योजना को विस्तार से समझाया गया और उस पर अमल करते हुए कार्य  करने का आदेश भी दिया गया। साथ ही साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने के लि...
Image
संसदीय सचिव, महापौर, एवं जिलाध्यक्ष ने किया शहर में एक करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर के लोकमान्य तिलक वार्ड में बाउंड्री वॉल,सिरहासार चौपाटी के विकास कार्यों एवं टाउन क्लब एवं लाईब्रेरी के विकास कार्यों का 1 करोड़ 2 लाख 62 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया सिरहासार चौपाटी का विकास कार्य डी एम एफ टी फंड  से तहत पाथवे, नाली,लैण्डस्कैपिंग, सिटिंग गैलरी, चारदिवारी एवं इलेक्ट्रिक कार्य लागत 48.80 लाख रुपए,टाउन क्लब एवं लाईब्रेरी का विकास एवं रिनोवेशन कार्य लागत 42.70 लाख डी एम एफ टी फंड, लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक 37 धरमपुरा नं. 3 मुक्तिधाम में 250 मीटर लागत 11.12 लाख रुपए अधोसंरचना मद से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप गढबो नवा ज...
Image
शहर में अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही अवैध गांजा परिवहन के मामले में 02 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया कुल 21 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद - अनुमानित कीमत 1,05,000/- रूपये आरोपियों द्वारा बस स्टैण्ड से गांजा तस्करी कर बिहार जाने की थी योजना दोनो आरोपी बिहार गोपालगंज के निवासी जिसमें एक महिला भी नाम आरोपी  1.अंशु मिश्रा पिता अतुल मिश्रा उम्र 19 वर्ष साकिन  लछवार थाना थावे जिला गोपालगंज 02.श्रीमती इंदु देवी पति परवेज कुमार उम्र 30 वर्ष साकिन लछवार थाना थावे दोनो जिला गोपालगंज बिहार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर पुलिस को एक बार पुनः अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट चौकी बस स्टैण्ड को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्ति  अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर बस के माध्यम से जगदलपुर से बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह  मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित ...
Image
प्रताडित पत्रकारों का अनोखा प्रदर्शन कलम वाला गुंडा तख्ती सीने में टांग पहुंचे राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल । जिले के पत्रकारों ने अपने सीने में कलम वाला गुंडा का तख्ती टांगकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। महामहिम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के सांथ जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से भेंट करके पत्रकारों के खिलाफ पुलिस  थानों मे पत्रकारों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके न्यायालय में आरोप सिद्ध कराने में नाकामयाब रही है उन पत्रकारों का नाम ससम्मान गुंडा बदमाश सूची से तत्काल हटाया जावे और भविष्य में किसी भी पत्रकार  का नाम  गुंडा बदमाश सूची में तब तक न जोडाजय जब तक उसके खिलाफ न्यायालय में गंभीर आपराधिक मामले में अपराध सिद्ध न हो जावे  इसके सांथ जिले के वरिष्ठ पत्रकार राज शार्दूल से पुलिस थाना केशकाल के उपनिरीक्षक द्वारा दूरभाष पर अमर्यादित व्यवहार करते धमकी चमकी देने पर क्षोभ जाहिर करते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग किया।इसके अलावा फर्जी पत्रकार बनकर फर्जी पत्रकार बनाने एवं अवांछित गतिविधियों में संलिप्...
Image
भारत पर्यटन मुंबई ने जिला प्रशासन के सहयोग से बस्तर में मनाया विश्व पर्यटन दिवस हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 27 सितम्बर 2021/ भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्र में कार्यरत क्षेत्रीय कार्यालय इंडिया टूरिज्म मुंबई द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में 27 सितंबर, 2021 को दो दिवसीय समारोह आयोजित किया गया। विश्व पर्यटन दिवस-2021 के विषय ‘समावेशी विकास के लिए पर्यटन‘ को ध्यान में रखते हुए निर्धनता हटाने एवं निरंतर व सतत विकास के लिए पर्यटन की दक्षता तथा क्षमता पर प्रकाश डाला गया।  इंडिया टूरिज्म मुंबई ने जिला प्रशासन के सहयोग से बस्तर में दो कार्यशालाओं का भी आयोजन किया। इनमें से एक बस्तर के होम स्टे मालिकों के लिए तथा दूसरी कार्यशाला जगदलपुर के युवाओं के लिए थी, जो अतुल्य भारत पर्यटक सुविधाकर्ता प्रमाणन कार्यक्रम का ही हिस्सा थी। कार्यशाला का उदघाटन बस्तर के जिलाधिकारी श्री रजत बंसल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बस्तर में सामुदायिक सहभागिता के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है क्योंकि सामुदायिक सहभागिता...
Image
कृषकों एवं श्रमिक संगठनों के भारत बंद का समर्थन करने पहुंचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर तीन काले कृषि कानूनों एवं श्रमिक विरोधी श्रमिक कानूनों के विरुद्ध आयोजित भारत बंद का विभिन्न संगठनों के आह्वान पर नगरनार में आयोजित सभा में समर्थन देने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष बलराम मौर्य पहुंचे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की केंद्र सरकार जिस तरह से तीन काले कृषि कानूनों को लागू किया है वह हमारी कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के विरोध है इसका हम कांग्रेस जन विरोध करते हैं आज पूरे देश के कृषक इन कानूनों के विरोध में पिछले 10 माह से सड़क पर है पर केंद्र सरकार अपने अहंकार में उनसे बात नहीं कर रही है और ना ही उनकी वाजिब मांगों को मान रही है इसके अलावा केंद्र सरकार श्रम कानूनों में बदलाव कर के  श्रमिकों के भविष्य को गर्त में धकेल रही है नगरनार स्टील प्लांट जो अभी तक बना ही नहीं है और जिसके चिमनी से अभी धुआं तक नहीं निकला है उसे विनिवेशीकरण के नाम पर अपने उधोगपति मि...
Image
साँसद दीपक बैज,प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल व कर्मकार मंडल के सदस्य बलराम मौर्य पहुँचे बकावंड ब्लाक के ग्राम चिउरगांव में.. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर...भरी बरसात में भी आज नवाखाई जुहार भेंट समारोह चिउरगांव में साँसद व विधायक से मिलने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत चिउरगांव में 30 पंचायत के सरपंच,सदस्य एवं ग्रामीणजन के साथ नवाखाई जोहार भेंट त्योहार बनाया गया जिसमे हज़ारों की तादात  में भीड़ उमड़ी बस्तर साँसद दीपक बैज,बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल व ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस पर्व को पारम्परिक रूप से बनाया गया। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम के मुख्य सड़क से मंच स्थल तक गाजे बाजे एवँ आतिशबाजी के साथ 1.5 किलोमीटर तक पैदल चलते व जगह जगह ग्रामीण रीति रिवाजों से स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासी के द्वारा जनप्रतिनिधियों को मंच स्थल ले जाया गया। कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज ने ग्रामीजनो को नवाखाई पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा यह नवाखाई प...
Image
सूंडी समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव जैन क्रेडा अध्यक्ष स्वर्णकार एवं जिलाध्यक्ष शर्मा का किया आभार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर सामाजिक भवन की मांग पूरी होने सूंड़ी समाज के पदाधिकारियों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा सामाजिक भवन एवं जमीन आबंटन की स्वीकृती प्रदान करने एवं भूमि चिन्हित कर आबंटन एवं भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का आभार व्यक्त किया है विदित हो की विगत दिनों प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन छत्तीसगढ़ राज्यसाअक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न समाजों का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मिले थे जिसमें सूंड़ी समाज के पदाधिकारियों ने समाजिक भवन  के लिए भूमिका आबंटन एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई थी ज...