![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhdvSRt0rr3N641gb7yIaq2_pahBw7si4J802XuhIPd242rjyiUBKUoZOd2_L1HANqemVC66RHS-N9h3K0EWQX-0q4kRwf820PKBAFtnUCorHwYw5IxGPPb-DA_SXjdYtp1P-7tJ44scBA/s1600/IMG-20211005-WA0036.jpg)
बंजर जमीन को सोना बनाने वाले किसानों को भाजपा सरकार कीड़े- मकौड़े समझ गाड़ियों से रौंद रही,कांग्रेस ने की उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को वहां से रौंदकर किए गए निर्मम हत्या से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ एवं केंद्र की मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा हुआ उजागर. केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर देश के किसानों पर तीन काले कानून थोपने पर उतारू, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के साथ की जा रही बर्बरता पूर्वक कार्रवाई से पूरे देश में आक्रोश. एआईसीसी महासचीव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बर्बरता पूर्ण अलोकतांत्रिक कार्यवाही राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकारी घटना को राजनीतिक रूप देते हुए किसान एवं शोक सतंत्त परिवारों से भेंट के लिए लखीमपुर खिरी जा रहे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के उत्तर प्रदेश प्रवास पर रोक लगाकर लोकतांत्रिक कार्रवाई की. जिसके विरोध में "कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट घेराव" हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर जिला कांग...