नयापारा में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
12 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये
आरोपियों के कब्जे से 01,34,000/- रूपये नगदी बरामद
मौके से 15 नग मोबाइल , ताश के पत्ते बरामद
नाम आरोपी
1. राम बालक पिता राम आश्रय चौधरी निवासी गंगा नगर वार्ड जगदलपुर
2. ग्वाला सिंह पिता स्व0 बलबीर सिंह निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड जगदलपुर
3. रोशन झा पिता स्व. बजरंगी झा निवासी मेटगुडा जगदलपुर
4. मनोज कुमार कुर्रे पिता स्व. गोधु राम निवासी दंतेष्वरी वार्ड जगदलपुर
5. बाबूलाल पिता किषन लाल निवासी गांधी नगर वार्ड जगदलपुर
6. भूपेन्द्र यादव पिता गोपाल यादव निवासी गांधी नगर वार्ड जगदलपुर
7. संदीप कुमार पिता पुरषोतम निवासी मालगांव नगरनार जिला बस्तर
8. रामलाल सेठिया पिता स्व. मुरलीधर सेठिया निवासी मालगांव नगरनार जिला बस्तर
9. कार्तिक कश्यप पिता गोपाल कशयप निवासी चीतापदर जिला बस्तर
*10. संजू नायक पिता विजय नायक निवासी महेन्द्र कर्मा वार्ड जगदलपुर*
11. विमलेश दास पिता राकेश दास निवासी नयापारा जगदलपुर जिला बस्तर
12. जमूना शुक्ला पिता वी.पी.शुक्ला निवासी परपा जिला बस्तर
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर पुलिस को नयापारा में मकान में चल रहे जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही कर 12 जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता हासिल हुई है । ज्ञात हो थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ जुआड़ी नयापारा में ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ,ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू* के नेतृत्व में टीम तैयार कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान 12 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 1,34,000/-रूपये नगद , 15 नग मोबाइल फोन एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया । जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम रामबालक , ग्वाला सिंह, रोशन झा, मनोज कुमार कुर्रे , बाबूलाल, भूपेंद्र यादव, संदीप कुमार, रामलाल सेठिया, कार्तिक कश्यप, संजू नायक, विमलेश दास एवं जमुना शुक्ला सभी निवासी जगदलपुर का होना बताएं एवं पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा रुपये -पैसे का दाम लगाकर जुआ खेलना स्वीकार किया गया है उक्त 12 आरोपियों के विरूद्व सार्वजनिक जूआ एक्ट धारा 13 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है ।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:
निरीक्षक- एमन साहू
स उ.नि. - नीलाम्बर नाग
प्रधान आर. चोवादास गेंदले
आर.- बबलू ठाकुर, रवि ठाकुर, रवि सरदार दीपक कुमार
Comments
Post a Comment