Rajesh prasad
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhWq5IYgBogJnGgJKSTDjmv-M1qWH5htGHR3fogiQQt0-coeNN1GKDcUUGh29t_hy4J-lMbbEmVSDu3ZC48GpP41DZef1PQz7SrH8k5y3sM5j3nlBK7KvY93rjG9yp4fONUbIFNdbJ9JMQ/s320/IMG-20191129-WA0025.jpg)
नगरीय निर्वाचन 2019 आदर्श चुनाव आचर संहिता का कड़ाई से पालन कराएं- ठाकुर रामसिंह राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बस्तर संभाग के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकांे की बैठक लेकर की चुनाव तैयारियों की*समीक्षा जगदलपुर 29 नवम्बर 2019/राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने आज बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जिले में नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी निकाय स्तर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन प्रक्रिया और चुनाव आचार संहिता की जानकारी दें। कलेक्टोरेट के आस्था हाॅल में आयोजित इस बैठक में बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. सुन्दरराज, आयोग की सचिव सुश्री जिनेविवा किण्डों सहित संभाग के सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने कहा कि इस चुनाव में भी वार्ड स्तर पर सभाएं और रैलियां आयोजित होंग...