केंद्र की यह बजट राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने वाली बजट है :- महेश कश्यप

केंद्र की यह बजट राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने वाली बजट है :- महेश कश्यप
 Hindustan Samachar जगदलपुर :-केंद्रीय बजट पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बजट की सराहना की है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘यह सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी बजट है, जो गरीब, महिला, युवा और किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।’ उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई घोषणाओं का जिक्र किया, जिसमें जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स खत्म करने और कैंसर की दवाओं को सस्ता करने जैसे निर्णय शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसके लिए ख्याल न रखा गया हो। केंद्रीय बजट से निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों पर बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा, इसमें सभी वर्ग शामिल है। जिनके विकास से ही विकास की परिभाषा पूरी होती है। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में छत्तीसगढ़ विकास की राह पर तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। केंद्रीय बजट में औद्योगिक नीतियों को धरातल पर लाने के लिए किए गए बजट के प्रावधान से छत्तीसगढ़ के उद्योग जगत विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इसके साथ ही प्रदेश के लाखों के रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए ग्रामीण अंचलों में सड़कों के संजाल पर बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। इससे अनेक रोजगार स्वत: सृजित हो जाएंगे।

केंद्र की यह बजट राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने वाली बजट है

12 लाख रुपए की आय टैक्स फ्री निर्णय अभिनंदनीय*

इसके साथ ही मिडिल क्लास को टैक्स छूट में बड़ी सौगात का जिक्र करते हुए बस्तर सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात दी है। शनिवार के दिन लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट में 12 लाख रुपए तक वार्षिक आय को टैक्स फ्री करने का निर्णय अभिनंदनीय है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की