वेगन आर कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 01 महिला सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार
वेगन आर कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 01 महिला सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार
अपराध कमांक 28/2024 धारा 20 (ख) ⅱ (ग) एनडीपीएस एक्ट
जगदलपुर जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी
वेगन आर कार से 67.990 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त
जप्त गांजा की कीमत करीबन 6,80,000/ रूपये।
आरोपियो के द्वारा शातिराना अंदाज में कार के सीट के नीचे एवं कार के दरवाजे के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर किया जा रहा था परिवहन।
उड़ीसा राज्य से दिल्ली नोएडा की ओर ले जाया जा रहा था गांजा।
थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही ।
नाम आरोपी -
01. राहुल सुटवाल पिता गोवर्धन सुटवाल जाति जुलाहा उम्र 32 साल निवासी नवरंगपुर थाना खेड़कीदोला जिला गुड़गांव हरियाणा हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली
02. अर्जीना बीबी पति आलेम नदाफ उम्र 45 साल निवासी नदाब पारा न्यु नघरिया थाना जिला मालदा पं. बंगाल हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली
जप्त सामान - 01. मादक पदार्थ गांजा 48 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 67.990 किलोग्राम कीमती 6,80,000/ रूपये।
02. वेगन आर कार कमांक DL-1RTC 2-6218 कीमती 3,000,00/ रूपये
03. एक नग ओप्पो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती 5,000/ रूपये
04. एक नग पोको कंपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती 10,000/ रूपये
कुल जुमला कीमती 9,95,000/ रूपये।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मदद्देनजर रखते हुये सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कि दिनांक 07.02.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वेगन - आर - कार कमांक DL-1RTC 2-6218 में एक पुरूष एवं एक महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा राज्य की ओर से धनपुंजी के रास्ते होते हुये परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कि कुछ समय बाद उड़ीसा धनपुंजी की ओर से वेगन आर कार कमांक DL-1RTC 2-6218 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये कार में एक व्यक्ति एवं एक महिला बैठी मिली नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. राहुल सुटवाल पिता गोवर्धन सुटवाल निवासी नवरंगपुर थाना खेड़कीदोला जिला गुड़गांव हरियाणा हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली 02. अर्जीना बीबी पति आलेम नदाफ निवासी नदाब पारा न्यु नघरिया थाना जिला मालदा पं. बंगाल हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली का रहने वाला बताये। आरोपियो के अधिपत्य के कार को चेक करने पर कार के सीट के नीचे ,कार के डिक्की, एवं कार के दरवाजे के अंदर में मादक पदार्थ गांजा 48 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 67.990 किलोग्राम कीमती 6,80,000 / रूपये को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन वेगन आर कार क्रमांक DL-1RTC 2-6218 कीमती 3,000,00/ रूपये, एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती 5,000/ रूपये, एक नग पोको कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000/ रूपये सहित जुमला कीमत 9,95,000/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
🔸महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान, उ०नि० सतीश यदुराज, स०उ०नि० महेन्द्र सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक विकास सिंह, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वर साहु, आरक्षक, विक्रम उरांव का विशेष योगदान रहा है।
Comments
Post a Comment