Posts

Showing posts from October, 2023

बस्तर क्षेत्र में सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही 39 लाख रुपए बरामद

Image
बस्तर क्षेत्र में सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही 39 लाख रुपए बरामद 02 सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही  लैपटाप एवं मोबाईल फोन से आनलाईन जुआ खेलाते पाये गये  आरोपी  आरोपियो के कब्जे से 38,63,200/- रूपये नगद बरामद    मौक से 01 लैपटाप, 10 मोबाईल, 15 नग सट्टा पर्ची व एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक जप्त  छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत् की गई सभी आरोपियों पर कार्यवाही    नाम आरोपी 1.दंतेश्वर  राव उर्फ दंती राव पिता सत्यनारायण राव उम्र 37 साल नि. संजय मार्केट ईतवारी बाजार जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.) 2.रितेश कुमार त्रिवेदी पिता स्व. विनय कुमार त्रिवेदी उम्र 30 साल नि. मदरटेरेसा वार्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)       हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में शहर में अवैध रूप से ऑनलाइन  सट्टा जुआ खेलाते पाये गये दो सटोरियों पर कार्यवाही करने...

अवैध नशीले सीरप परिवहन करते तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  अवैध नशीले सीरप परिवहन करते तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    आसना-एन.एच. 30 मार्ग में कार से परिवहन करते पकड़े गये 03 आरोपी  पूर्व में पकड़ाये नशीले दवाई सीरप में बचे हुये 04 सीरप के कार्टुन को छुपाने के लिये निकले थे तीनो आरोपी  भारी मात्रा में कुल 600 नग लगभग 60 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त नशीली सीरप अनुमानित कीमत 1,02,000/- रूपये के साथ घटना में प्रयुक्त  वाहन सेन्ट्रों कार कीमती 3,00,000/-रूपये एवं तीन मोबाईल फोन बरामद   आरोपियो पर धारा 21(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत् थाना सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही  नाम आरोपीः 1.विकास कश्यप उर्फ गुरूजी पिता स्व0 बालसाय कश्यप उम्र 46 वर्ष, नि. मोतीतालाब पारा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) 2.अनिकेत शिवहरे पिता सुरेष शिवहरे उम्र 23 साल नि. प्रतापदेव वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) 3. मोनू उर्फ मयंक जैन पिता धमरचंद जैन उम्र 28 साल नि. गायत्री नगर धरमपुरा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)                           ...

धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले चार आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही

Image
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले चार आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही   शहर अलग अलग स्थानो में चाकु लेकर घुमने वाले 4 आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में     आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही      मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर में दर्ज जप्त संपत्ति- 04 नग धारदार चाकु बरामद नाम आरोपी  1.रिंकू पाल पिता इन्द्रजीत पाल उम्र 20 साल नि. मेटगुड़ा दुर्गा चैक जगदलपुर, जिला     बस्तर (छ.ग.)। 2.आनंद नाग पिता कमलोचन नाग उम्र 20 साल नि. जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)। 3.रिंकू हरिजन पिता मंगलदास उम्र 18 साल नि. साकेत कालोनी जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)। 4.सुनील विश्वकर्मा पिता सुकरू उम्र 22 साल नि. मेटगुड़ा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)                         हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही ...

धन पूंजी नाका पर चेकिंग के दौरान अल्टो गाड़ी से 11 लाख 22 हजार रुपए बरामद दो गिरफ्तार

Image
धन पूंजी नाका पर चेकिंग के दौरान अल्टो गाड़ी  से 11 लाख 22 हजार रुपए  बरामद  दो  गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर धनपुंजी नाका पर नगरनार  पुलिस के   चेकिंग के दौरान  ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई वाहन क्रमांक AP 35 N 0153 अल्टो गाड़ी में सवार 02 व्यक्ति एस जगन्नाथ राजू 02 एस चंदमौली दोनो निवासी कोरापुट  के कब्जे से तलाशी के दौरान पालीथीन बैग में 500 के 18 बंडल 200 के 11 बंडल 500 के 04 नोट व 50 रुपए के 01 नोट कुल   11 लाख 22 हजार 50 रुपए   बरामद किया गया जो  इसके संबंध में व्यक्ति के पास कोई द्दस्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर उक्त राशि  की जांच कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को मौके पर सुपुर्द किया गया।

अवैध रूप से नशीली दवाई का विक्रय करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
अवैध रूप से नशीली दवाई का विक्रय करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से कुल 101.25 ग्राम नशीली दवाई, दो नग मोबाईल, नगदी रकम को आरोपियो के कब्जे से किया गया जप्त।  दो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम (1) तुषार मोहंती पिता देवीप्रसाद मोहंती उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम टेमरा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) (2) सागर मोहती पिता देवी प्रसाद मोहंती उम्र 33 वर्ष ग्राम टेमरा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य ने दिनांक 12.10. 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु. से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में बो...

धन पूंजी नाका पर लगातार चेकिंग के दौरान रात्रि 2:00 बजे इनोवा गाड़ी से 09 लाख रुपए बरामद

Image
धन पूंजी नाका पर लगातार चेकिंग के दौरान रात्रि 2:00 बजे इनोवा गाड़ी से 09 लाख रुपए बरामद हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर धनपुंजी नाका पर लगतार चेकिंग की जा रही है, इस क्रम में नगरनार पुलिस के द्वारा आज दिनांक 11/10/23 को चेकिंग के दौरान  रात्रि लगभग 2.00  बजे ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई वाहन क्रमांक AP 31 DT 4295 इनोवा गाड़ी में सवार विशाल अग्रवाल पिता कैलाश चंद्र अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी  493 सी ए जी टी रोड हावड़ा थाना शिवपुर पश्चिम बंगाल के कब्जे से तलाशी के दौरान 500 के 18  बंडल कुल 09 लाख रुपए बरामद किया गया इसके संबंध में व्यक्ति के पास कोई द्दस्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर धारा 102 जा. फौ. के तहत उक्त राशि को नगरनार जिला बस्तर पुलिस के द्वारा  जप्त किया गया है।

इनोवा गाड़ी से लकड़ी की तस्करी करते हुए दो गिरफ्तार

Image
इनोवा गाड़ी से लकड़ी की तस्करी करते हुए दो गिरफ्तार  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वन विभाग के परिक्षेत्र जगदलपुर सूचना पर माचकोट एवं उड़नदस्ता जगदलपुर के स्टॉफ सूचना पर गश्त में निकले थे, तब डोगाम नियानार मार्ग में 01 इनोवा वाहन फ. सी.जी. 17D0487 तेजी से आते दिखी जिसे सामने से गाड़ी अड़ा  कर रोके एवं वाहन की तलाशी की गई, वाहन में डायनिंग टेबल सेट 6 चेयर रखा हुआ पाया गया, वाहन चालक तुलसीदास बघेल निवासी जामावाड़ा एवं 01 अन्य साथी पाये गये। वाहन चालक ही वाहन मालिक था, जप्त डायनिंग टेबल की नाप जोक किया गया। जिसमें कुल 0.149 घ. मी. पाया गया जिसकी मूल्य 21000 /- ( इक्कीस हजार रूपये) है, विभागीय कार्यवाही करते हुये POP No 16763/01 Date 06.10.2023 वाहन जारी किया गया जप्त इनवा वाहन एवं काष्ठ को काष्ठागार सरगीपाल भेजा गया। जिसकी की वाहन की मूल्य 300000/- (तीन लाख रुपये) के लगभग है, उक्त कार्यवाही  देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर के नेतृत्व में की गई, कार्यवाही में प्रमुख रूप से  शम्भूनाथ मौर्य  हेमकान्त पाण्डे,  दामोदर सेठिया,...