वेगन आर कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 01 महिला सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार
वेगन आर कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 01 महिला सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार अपराध कमांक 28/2024 धारा 20 (ख) ⅱ (ग) एनडीपीएस एक्ट जगदलपुर जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी वेगन आर कार से 67.990 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त जप्त गांजा की कीमत करीबन 6,80,000/ रूपये। आरोपियो के द्वारा शातिराना अंदाज में कार के सीट के नीचे एवं कार के दरवाजे के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर किया जा रहा था परिवहन। उड़ीसा राज्य से दिल्ली नोएडा की ओर ले जाया जा रहा था गांजा। थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही । नाम आरोपी - 01. राहुल सुटवाल पिता गोवर्धन सुटवाल जाति जुलाहा उम्र 32 साल निवासी नवरंगपुर थाना खेड़कीदोला जिला गुड़गांव हरियाणा हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली 02. अर्जीना बीबी पति आलेम नदाफ उम्र 45 साल निवासी नदाब पारा न्यु नघरिया थाना जिला मालदा पं. बंगाल हाल निवासी हनुमान मंदिर के पास महिपालपुर पहाड़ी दिल्ली जप्त सामान - 01. मादक पदार्थ गांजा 48 पैकेट सेलोटेप से लि...