उड़िसा राज्य के बियर अंग्रेजी शराब तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफतार
. उड़िसा राज्य के बियर अंग्रेजी शराब तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफतार
Hindustan Samachar जगदलपुर थाना बकावण्ड पुलिस को आबकारी के मामले में मिली सफलता 2. उड़िसा राज्य के बियर अंग्रेजी शराब तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफतार 3. आरोपी के कब्जे से 40 नग किंगफिशर बियर अंग्रेजी शराब किमती 4800 रु/- एंव मो०सा हीरो एचएफ डील्कस सीजी 17 एच 4505 किमती 30000 रु/- जप्त 4. कानूनी कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल -000 पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा के द्वारा पंवायत चुनाव के मद्दे नजर अपराधीक तत्वो एंव अवैध शराब के बिकी एवं परिवहन पर रोकथाम लगाने कानूनी कार्यवाही करने थाना प्रभारी बकावण्ड को निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेशवर नाग के मार्ग दर्शन एंव पुलिय अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी से प्रवीण भारती के परवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक डोमेन्द्र सिन्हा द्वारा लगातार सुचना संकल्न को मजबूत करते थाने से टीम गठित कर आज दिनांक 27.01.2025 को अवैध शराब के बिकी परिवहन पर कार्यवाही करने थाना से टीम रवाना किया गया जहा बकावण्ड क्षेत्र के कौडावण्ड चौक में मुखबीर सूचना पर आरोपी जीना भतरा पिता दया उम्र 28 वर्ष नि० माझी धनवा भतरा पारा थाना कोसागुमडा जिला नवरंगपुर उडिसा को मोसा. हीरो एचएफ डील्कस सीजी 17 एच 4505 में एक काले रंग के बैग में 11 बॉटल किंगफिशर बियर एवं सफेद पीला रंग के झोला सीट में पीछे बधा हुआ में 29 बॉटल किंगफिशर बियर कुल 40 बॉटल 26 लीटर किमती 4800 रु /- को सतसपुर उड़िसा से मो.सा में कौडावण्ड के रास्ते सोनारपाल भुनेश्वर मौर्य के साथ बेचने लाभ कमाने के नियत से ले जाने अवैध परिवहन करने तथा सोनारपाल भुनेश्वर मौर्य के द्वारा पैसा एव मो.सा. उपलब्ध कराकर जीना के साथ लाभ कमाने के लिये उडिसा राज्य से बियर मंगाने से आरोपी जीना के कब्जे से उक्त बियर एव मो.सा को जप्त कर आरोपी जीना एव भुनेश्वर मौर्य को दिनांक 27.01.2025 को गिरफतार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त प्रकरण में पुलिस थाना बकावण्ड से सउनि मधुसुदन सिंह ठाकुर प्र०आर० क० 98 नकुल नाग कश्यप. प्र०आर० 507 लच्क्षिगनाथ कश्यप, आर० क० 1089 भीषम ठाकुर, सहा०आर० 4086 भोलाराम कश्यप एव चालक आर० 1245 मनोज नाग का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment