Posts

Showing posts from January, 2025

उड़िसा राज्य के बियर अंग्रेजी शराब तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफतार

Image
. उड़िसा राज्य के बियर अंग्रेजी शराब तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफतार   Hindustan Samachar  जगदलपुर  थाना बकावण्ड पुलिस को आबकारी के मामले में मिली सफलता 2. उड़िसा राज्य के बियर अंग्रेजी शराब तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफतार 3. आरोपी के कब्जे से 40 नग किंगफिशर बियर अंग्रेजी शराब किमती 4800 रु/- एंव मो०सा हीरो एचएफ डील्कस सीजी 17 एच 4505 किमती 30000 रु/- जप्त 4. कानूनी कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल -000  पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा के द्वारा पंवायत चुनाव के मद्दे नजर अपराधीक तत्वो एंव अवैध शराब के बिकी एवं परिवहन पर रोकथाम लगाने कानूनी कार्यवाही करने थाना प्रभारी बकावण्ड को निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेशवर नाग के मार्ग दर्शन एंव पुलिय अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी से  प्रवीण भारती के परवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक डोमेन्द्र सिन्हा द्वारा लगातार सुचना संकल्न को मजबूत करते थाने से टीम गठित कर आज दिनांक 27.01.2025 को अवैध शराब के बिकी परिवहन पर कार्यवाही करने थाना से टीम रवाना किया गया जहा बकावण्ड क्षेत्...

नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत अभ्यर्थियों ने मंगलवार को दाखिल किया महापौर के लिए 06 तथा नगर पंचायत बस्तर के अध्यक्ष हेतु 04 नामांकन पत्र

Image
नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत अभ्यर्थियों ने मंगलवार को दाखिल किया महापौर के लिए 06 तथा नगर पंचायत बस्तर के अध्यक्ष हेतु 04 नामांकन पत्र  Hindustan Samachar जगदलपुर,  नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत अधिसूचना जारी होने के साथ ही गत बुधवार से नाम निर्देशन पत्र दाखिला शुरू हुआ है। मंगलवार को अभ्यर्थियों ने जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत महापौर के लिए 06 और नगर पंचायत बस्तर के अध्यक्ष हेतु 04 नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह अब तक नगर पालिक निगम जगदलपुर में महापौर के लिए 07 तथा नगर पंचायत बस्तर के अध्यक्ष हेतु 04 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। ज्ञातव्य है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत जिले के नगरीय निकायों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की मंगलवार 28 जनवरी 2025 अंतिम तिथि निर्धारित थी। वहीं कल 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 31 जनवरी तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ली जा सकेगी। जिले के दोनों नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगी और 15 फरवरी को मतगणना होगी।

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत अभ्यर्थियों ने सोमवार को एक महापौर के लिए तथा 20 पार्षद हेतु दाखिल किया नामांकन पत्र

Image
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत अभ्यर्थियों ने सोमवार को एक महापौर के लिए तथा 20 पार्षद हेतु दाखिल किया नामांकन पत्र सोमवार को नगर निगम के महापौर हेतु 04 तथा पार्षद के लिए 92 नामांकन पत्र खरीदे गए  Hindustan Samachar जगदलपुर, नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत अधिसूचना जारी होने के साथ ही बुधवार से नाम निर्देशन पत्र दाखिला आरंभ हो गई है। सोमवार को अभ्यर्थियों ने जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत एक महापौर के लिए तथा 20 पार्षद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं नगर पंचायत बस्तर के लिए अभ्यर्थियों ने केवल पार्षद हेतु 03 नामांकन पत्र दाखिल किया। नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत जिले के नगर पालिक निगम जगदलपुर हेतु सोमवार को महापौर के लिए 04 नामांकन पत्र तथा वार्ड पार्षद हेतु 92 नामांकन पत्र क्रय किए गए। वहीं नगर पंचायत बस्तर के लिए सोमवार को अध्यक्ष हेतु 02 तथा वार्ड पार्षद के लिए 24 नामांकन पत्र क्रय किए गए। इस तरह अब तक नगर पालिक निगम जगदलपुर हेतु महापौर के लिए 07 तथा पार्षद हेतु 149 नामांकन पत्र क्रय किया गया है। वहीं अब तक नगर पंचायत बस्तर के लिए अध्यक्ष हेतु 04 तथा पार्षद के लि...