दीपोत्सव कार्यक्रम दलपत सागर यातायत आवागमन, पार्किंग स्थल वा वाहन प्रतिबंधित मार्ग)
दीपोत्सव कार्यक्रम दलपत सागर
यातायत आवागमन, पार्किंग स्थल वा वाहन प्रतिबंधित मार्ग)
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शहर के दलपत सागर में दिनांक 21.01.2024 के संध्या 07:00 बजे दीपोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तावित होने से आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत् रखते हुए जगदलपुर शहर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से कार्यक्रम में वाहन/पैदल आने-जाने वाले आमजनता/वालेंटीयर्स के लिए यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसे दृष्टिगत रखते हुए, यातायात पुलिस, जगदलपुर द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (दोपहर 03:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे (कार्यक्रम समाप्ति तक) तक के लिए) जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है-
1. जगदलपुर शहर के विभिन्न मार्ग गोल बाजार चौक, संजय बाजार चौक,
अनुपमा चौक एवं सर्किट हाऊस चौक की तरफ से कार्यक्रम को देखने एवं
सम्मिलित होने वाले आम जनता के वाहनों की पार्किंग राजमहल मैदान बलीराम
कश्यप तिराहा के पास के गेट से मोटरसायकल एवं तिपहिया व चार पहिया
छोटी वाहन को पर्किंग रखी गई है तत्पश्चात वहां से कार्यक्रम स्थल दलपत
सागर तक पैदल जाना होगा।
2. धरमपुरा कॉलेज तरफ से कार्यक्रम देखने/ सम्मिलित होने आने वाले आम जनता के वाहनों की पार्किंग शिव मंदिर चौक के सामने खाली मैदान एवं वान्या मैरिज ग्राउण्ड के सामने मोटरसायकल एवं तिपहिया व चार पहिया छोटी वाहन
पैदल जाना होगा।
3. पुराना पुल की तरफ से कार्यक्रम देखने/ सम्मिलित होने आने वाले आम जनता के वाहनों की पार्किंग फोर्स वाहन शोरुम के पास मैदान में मोटरसायकल एवं तिपहिया व चार पहिया छोटी वाहन को पर्किंग रखी गई है तत्पश्चात वहां से कार्यक्रम स्थल दलपत सागर तक पैदल जाना होगा।
4. अनुपमा चौक, दामोदर पेट्रोल चौक तरफ से आने वाले आम जनता को सिरासहार चौक होकर बलीराम कश्यप तिराहा के पास राजमहल मैदान की पार्किंग में जाना होगा। बस्तर आर्ट गैलेरी तिराहा से वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा केवल पैदल आने जाने हेतु आवागमन चालू रहेगा।
5. कार्यक्रम के सम्मिलित होने वाले वालिंटीयर्स एवं आयोजक दल व ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी को दलपत सागर के अग्रवाल बाड़ा में इनके वाहनों की पार्किग रहेगी। इन्हे निर्धारित कार्यक्रम के 02 घण्टे पूर्व आकर अपने वाहनों की पार्किंग करनी होगी।
6. होंडा शोरुम के सामने से काली मंदिर परिसर के सामने खाली मैदान में अनुपमा चौक तरफ से कार्यक्रम में आने वाले आमजनता के मोटरसायकल वाहनों की पार्किंग रहेगी। वाहनों का पार्क करने के बाद वहां से पैदल जाना होगा।
7. दलपत सागर में कार्यक्रम के दरम्यान वान्या मैरिज पैलेस से समुंद चौक, बलीराम कश्यप तिराहा, गायत्री पेट्रोल पम्प दलपत सागर, पनारापारा रोड़ फोर्स वाहन शोरुम के बीच वाहनों से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा जगदलपुर शहर से पनारापारा होकर पुराना पुल से आसना की ओर आने जाने वाले
वाहनों का उक्त मार्ग में शाम 04:00 बजे से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल पैदल आवागमन चालू रहेगा।
नोट :- कार्यक्रम में अत्यधिक जनसमूह/श्रद्धालू के आने की संभावना है अतः आवागमन में किसी प्रकार का बाधित न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए। आम जनता से अपील की जाती है कि कार्यक्रम में आने हेतु आवश्यकतानुसार मोटर सायकल/छोटी वाहन का उपयोग करें।
Comments
Post a Comment