दीपोत्सव कार्यक्रम दलपत सागर यातायत आवागमन, पार्किंग स्थल वा वाहन प्रतिबंधित मार्ग)
दीपोत्सव कार्यक्रम दलपत सागर यातायत आवागमन, पार्किंग स्थल वा वाहन प्रतिबंधित मार्ग) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शहर के दलपत सागर में दिनांक 21.01.2024 के संध्या 07:00 बजे दीपोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तावित होने से आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत् रखते हुए जगदलपुर शहर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से कार्यक्रम में वाहन/पैदल आने-जाने वाले आमजनता/वालेंटीयर्स के लिए यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसे दृष्टिगत रखते हुए, यातायात पुलिस, जगदलपुर द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (दोपहर 03:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे (कार्यक्रम समाप्ति तक) तक के लिए) जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है- 1. जगदलपुर शहर के विभिन्न मार्ग गोल बाजार चौक, संजय बाजार चौक, अनुपमा चौक एवं सर्किट हाऊस चौक की तरफ से कार्यक्रम को देखने एवं सम्मिलित होने वाले आम जनता के वाहनों की पार्किंग राजमहल मैदान बलीराम कश्यप तिराहा के पास के गेट से मोटरसायकल एवं तिपहिया व चार पहिया छोटी वाहन को पर्किंग रखी गई है तत्पश्चात वहां से कार्यक्रम स्थल...