Posts

Showing posts from January, 2024

दीपोत्सव कार्यक्रम दलपत सागर यातायत आवागमन, पार्किंग स्थल वा वाहन प्रतिबंधित मार्ग)

Image
दीपोत्सव कार्यक्रम  दलपत सागर       यातायत आवागमन, पार्किंग स्थल वा वाहन प्रतिबंधित मार्ग) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शहर के दलपत सागर में दिनांक 21.01.2024 के संध्या 07:00 बजे दीपोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तावित होने से आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत् रखते हुए जगदलपुर शहर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से कार्यक्रम में वाहन/पैदल आने-जाने वाले आमजनता/वालेंटीयर्स के लिए यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसे दृष्टिगत रखते हुए, यातायात पुलिस, जगदलपुर द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (दोपहर 03:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे (कार्यक्रम समाप्ति तक) तक के लिए) जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है- 1. जगदलपुर शहर के विभिन्न मार्ग गोल बाजार चौक, संजय बाजार चौक, अनुपमा चौक एवं सर्किट हाऊस चौक की तरफ से कार्यक्रम को देखने एवं सम्मिलित होने वाले आम जनता के वाहनों की पार्किंग राजमहल मैदान बलीराम कश्यप तिराहा के पास के गेट से मोटरसायकल एवं तिपहिया व चार पहिया छोटी वाहन को पर्किंग रखी गई है तत्पश्चात वहां से कार्यक्रम स्थल...

कुदालगांव गुचागुडा में हुये हत्या की गुत्थी सुलझाने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

Image
    कुदालगांव गुचागुडा में हुये हत्या की गुत्थी सुलझाने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता   निलेश ठाकुर नामक युवक की हुई थी हत्या   आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते गुस्से में आकर किया हत्या  सिर में डंडे से प्राण धातक हमला कर, दो मंजिला छत से धक्का देकर की गई हत्या  हत्या के आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में  नाम आरोपी-राजु उर्फ पुरूषोत्तम ठाकुर पिता जोगधर ठाकुर उम्र 44 साल निवासी कुदालगांव गुचागुडा पारा, जिला-बस्तर (छ0ग0)।       हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक,  शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कुदालगांव गुचागुडा पारा में प्राण घातक हमला कर सिर में मारकर, छत से धक्का देकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 08 जनवरी 2024 को कुदालगांव गुचागुडापारा में मृतक निलेष ठाकुर का राजु उर्फ पुरूषोत्तम ठाकुर की भतीजी के साथ प्रेम संबंध था। जिस कारण कारण दिनांक 08.01.2024 को रात्रि...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के द्वारा ट्रक चालकों व बस ट्रांसपोर्टरों/चालकों का मीटिंग लेकर नये कानून के संबंध में विस्तार से बताया

Image
  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के द्वारा ट्रक चालकों व बस ट्रांसपोर्टरों/चालकों का मीटिंग लेकर नये कानून के संबंध में विस्तार से बताया गया।  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ट्रक चालकों व बस ट्रांसपोर्टरों/चालकों में आगामी नये कानून में धारा 106(2) को लेकर जो भ्रम की स्थिति थी, उसमें नये कानून में क्या प्रावधान है ‘‘अगर कोई व्यक्ति के द्वारा उतावलेपन व उपेक्षापूर्ण ड्राईविंग से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और वह पुलिस या मजिस्ट्रेट को सूचना नहीं देता है तो उस व्यक्ति के विरूद्ध 10 वर्ष तक की सजा हो सकने का प्रावधान है।’’ परन्तु *जो चालक एक्सीडेंट के बाद पुलिस या मजिस्ट्रेट को एक्सीडेंट की सूचना देते हैं तो उनके ऊपर यह धारा लागू ही नहीं होगी के संबंध में विस्तार से समझाकर जागरूक किया गया।  साथ ही सोशल मीडिया में अफवाहों से बचने की सलाह दिया गया।