केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर:- दिल्ली प्रवास के दौरान आज बस्तर सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। बस्तर सांसद ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री को धमतरी से जगदलपुर फोर लाइन की स्वीकृति हेतु स्मृती चिन्ह भेंट कर बधाई दी है। बस्तर सांसद ने NH 30 जगदलपुर से नगरनार को जोड़ने के सम्बंध में चर्चा की है। जगदलपुर से सुकमा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को फोरलेन बनाने की मांग भी बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की है। NH 63 को जगदलपुर नगर से जोड़ने की सौगात प्रदान करने का आग्रह श्री कश्यप ने किया है। जगदलपुर शहर के प्रवेश द्वार महाराणा प्रताप चौक में हो रहे बड़े एक्सीडेंट को देखते हुए महाराणा प्रताप चौक में फ्लाई ओवर स्वीकृति करने का आग्रह केंद्रीय मंत्री से सांसद किया है।