Posts

Showing posts from 2024

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की

Image
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर:- दिल्ली प्रवास के दौरान आज बस्तर सांसद  महेश कश्यप ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी से मुलाकात की है।   बस्तर सांसद ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री को धमतरी से जगदलपुर फोर लाइन की स्वीकृति हेतु स्मृती चिन्ह भेंट कर  बधाई दी है। बस्तर सांसद ने NH 30 जगदलपुर से नगरनार  को जोड़ने के सम्बंध में चर्चा की है। जगदलपुर से सुकमा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को फोरलेन बनाने की मांग भी बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की है।  NH 63 को जगदलपुर नगर से जोड़ने की सौगात प्रदान करने का आग्रह श्री कश्यप ने किया है। जगदलपुर शहर के प्रवेश द्वार महाराणा प्रताप चौक में हो रहे बड़े एक्सीडेंट को देखते हुए महाराणा प्रताप चौक में फ्लाई ओवर स्वीकृति करने का आग्रह केंद्रीय मंत्री से सांसद किया है।

दुबई से संचालित हो रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम गिरोह का बस्तर पुलिस ने किया बड़ा खुलासाइन्वेस्टमेंट स्कैम के मामले में बस्तर पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी सफलता

Image
दुबई से संचालित हो रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम गिरोह का बस्तर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा इन्वेस्टमेंट स्कैम के मामले में बस्तर पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी सफलता इनवेस्टमेंट स्कैम के आरोपियो पर बस्तर रेंज सायबर थाना  एवं थाना बोधघाट की संयुक्त कार्यवाही इनवेस्टमेंट के लिये *एपीके फाइल* डाउनलोड कराकर हाई रिटर्न का वादा एवं पैसे कभी भी निकाल पाने का झांसा देकर किया गया ठगी  इनवेस्टमेंट के नाम पर 26,30,000 रूपये की गई थी ठगी बस्तर पुलिस के प्रयासो से अन्तर्राज्यीय गिरोह के आरोपियो को *गुजरात राज्य* से किया गया गिरफ्तार ।   मामले में आरोपीयो के संबंध दुबई से होने की पुष्टि    अब तक की जाँच में गिरफ़्तार आरोपीयो द्वारा ठगी की रक़म को दुबई में बैठे सन्देही के अनुसार अलग अलग स्थानों में देना किया गया स्वीकार।  देश के बाहर दुबई में बैठे आरोपियों के गिरफ़्तारी हेतु LOC जारी करने की जा रही है प्रक्रिया।  इस संगठित गिरोह द्वारा देश भर से क़रीबन 6 करोड़ की ठगी होने का हुआ है खुलासा।  पुलिस साइबर पोर्टल में 60 से अधिक शिकायत की मिली है जानकारी। ...

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Image
   तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही         अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन में पकडी गयी चार महिला   सभी चार आरोपिया रायगढ़ जिला की रहने वाले हैं    चारो आरोपिया के संयुक्त कब्जा से कुल  15.400किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया  जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,54,000/-रु.   नाम आरोपिया :- 1. रेवती यादव पति अमृत लाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी चकरधर नगर पत्थलगांव जिला जशपुर  2. जयकुमारी चौहान पति भानुशाली उम्र 25 वर्ष निवासी बगूड़ेगा लैलूंगा जिला रायगढ़  3. निराशो बाई चौहान पति लक्ष्मी चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी रैनुमा धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़  4. सीमा चौहान पिता अमरविलाश चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी रैनुमा धर्मजयगढ़  जिला रायगढ़        पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में ...

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

Image
जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को  बस्तर पुलिस ने धर दबोचा  भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए  थे सभी आरोपी पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार आरोपियो ने सोने का चैन,अंगुठी एवं कान का झुमका व कनौती लेकर हुये थे फरार मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का आरोपी- इस्लाम मोहम्मद पिता कलवा उम्र 42 साल नि0 ग्राम कुतुबपुर थाना ननौता,जिला सहारनपुर उ0प्र0         हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर   पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में भगवान दर्शन के नाम पर सोने के जेवरात लेकर हुये फरार हुये आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थिया श्रीमती चंदा जैन निवासी जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई किक दिनांक 29.06.2024 के सुबह पुजा करके वापस पैदल आ रही थी कि संजय मार्केट के पास दो अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिया को अपनी बातो में उलझाकर हरिद्वार से आये है, भगवान का दर्शन करायेगें कहक...

चाकू दिखाकर आमलोगो को डराने धमकाने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

Image
  चाकू दिखाकर आमलोगो को डराने धमकाने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही    लालबाग हाउसिग बोर्ड कालोनी जगदलपुर में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा था     आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज  24 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में  जप्त संपत्ति- एक चाकु। नाम आरोपी-सुरज दुल्हानी पिता साधुराम दुल्हानी उम्र 30 वर्ष निवासी अशोका लाईफ स्टाईल       धरमपुरा नंबर 03 जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0) विवरणः-       हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लालबाग हाउसिग बोर्ड कालोनी जगदलपुर में चाकू लेकर आमालोगों को डराने धकमाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 22.02.2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही सुरज दुल्हानी हाथ में लोहे का चाकू लेकर वहां से गुजरने वाले आमलोगो को डराने धमकाने की सूचना पर आरोपी के ...

नशीली दवाई का अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगों पर पुलिस की कार्रवाई

Image
  नशीली दवाई का अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगों पर पुलिस की कार्रवाई दलपत सागर रोड तथा मंगडू कचौरा के अंधेले एरिया में कर रहे थे तस्करी  आरोपियो से 3,205 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और 59 नग कोडीन युक्त सिरप बरामद   अनुमानित कीमत 37,160/- रूपये तथा नशे अवैध व्यापार में लगभग 1,50,000 है  जप्त संपत्ति - 03 मोबाईल, एक मोटर सायकल  कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये व नगदी रकम रू. 525/-, सभी संपतियो का कुल मूल्य लगभग 2,50,525/ रूपये   दो विभिन्न प्रकरनो में धारा 21(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत् सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही  नाम आरोपी 1. प्रतीक ठाकुर उर्फ नानू पिता कोमल ठाकुर उम्र 22 वर्ष नि. गीदम रोड, थाना परपा, जिला बस्तर (छ.ग.) 2.विवेकदास मानिकपुरी उर्फ उल्टा पिता  सन्नीदास उम्र 22 साल नि. बहादुरगुड़ा, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) 3. अजय राजपूत पिता मनहरण, उम्र 27 साल, नि. महाराणा प्रताप वार्ड, जगदलपुर                             हिंदुस्तान समाच...

यातायात पुलिस के द्वारा कुदालगाँव( बस्तर) में जन चौपाल लगाकर लोगो को घायलों के प्राथमिक उपचार करने एवं आवश्यक सहायता पहुँचाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया

Image
यातायात पुलिस के द्वारा कुदालगाँव( बस्तर) में जन चौपाल लगाकर लोगो को घायलों के प्राथमिक उपचार करने एवं आवश्यक सहायता पहुँचाने के  संबंध में प्रशिक्षण दिया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ३४ वे राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा माह के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के निर्देशन में यातायात पुलिस जगदलपुर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ मिलकर कुदालगाँव( बस्तर) में जन चौपाल लगाकर लोगो को घायलों के प्राथमिक उपचार करने एवं आवश्यक सहायता  पहुँचाने के  संबंध में प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉ वैभव मौर्य की उपस्थिति में घायलों के दुर्घटना ग्रस्त होने के दौरान प्रारंभ के 1 घंटा ,जो की जीवन रक्षा हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण होता है (गोल्डन ऑवर) इस दौरान तत्काल प्राथमिक उपचार दिए जाने से दुर्घटना में होने वाले मृत्यु  में कमी लाए जाने के संबंध में बताया गया  इस उद्देश्य से लोगो को एबीसी (एयरवे,ब्रीथिंग ,सर्कुलेशन)के नियम के बारे में बताया गया जिसमे दुर्घटना...

दीपोत्सव कार्यक्रम दलपत सागर यातायत आवागमन, पार्किंग स्थल वा वाहन प्रतिबंधित मार्ग)

Image
दीपोत्सव कार्यक्रम  दलपत सागर       यातायत आवागमन, पार्किंग स्थल वा वाहन प्रतिबंधित मार्ग) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शहर के दलपत सागर में दिनांक 21.01.2024 के संध्या 07:00 बजे दीपोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तावित होने से आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत् रखते हुए जगदलपुर शहर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से कार्यक्रम में वाहन/पैदल आने-जाने वाले आमजनता/वालेंटीयर्स के लिए यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसे दृष्टिगत रखते हुए, यातायात पुलिस, जगदलपुर द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (दोपहर 03:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे (कार्यक्रम समाप्ति तक) तक के लिए) जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है- 1. जगदलपुर शहर के विभिन्न मार्ग गोल बाजार चौक, संजय बाजार चौक, अनुपमा चौक एवं सर्किट हाऊस चौक की तरफ से कार्यक्रम को देखने एवं सम्मिलित होने वाले आम जनता के वाहनों की पार्किंग राजमहल मैदान बलीराम कश्यप तिराहा के पास के गेट से मोटरसायकल एवं तिपहिया व चार पहिया छोटी वाहन को पर्किंग रखी गई है तत्पश्चात वहां से कार्यक्रम स्थल...

कुदालगांव गुचागुडा में हुये हत्या की गुत्थी सुलझाने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

Image
    कुदालगांव गुचागुडा में हुये हत्या की गुत्थी सुलझाने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता   निलेश ठाकुर नामक युवक की हुई थी हत्या   आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते गुस्से में आकर किया हत्या  सिर में डंडे से प्राण धातक हमला कर, दो मंजिला छत से धक्का देकर की गई हत्या  हत्या के आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में  नाम आरोपी-राजु उर्फ पुरूषोत्तम ठाकुर पिता जोगधर ठाकुर उम्र 44 साल निवासी कुदालगांव गुचागुडा पारा, जिला-बस्तर (छ0ग0)।       हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक,  शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कुदालगांव गुचागुडा पारा में प्राण घातक हमला कर सिर में मारकर, छत से धक्का देकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 08 जनवरी 2024 को कुदालगांव गुचागुडापारा में मृतक निलेष ठाकुर का राजु उर्फ पुरूषोत्तम ठाकुर की भतीजी के साथ प्रेम संबंध था। जिस कारण कारण दिनांक 08.01.2024 को रात्रि...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के द्वारा ट्रक चालकों व बस ट्रांसपोर्टरों/चालकों का मीटिंग लेकर नये कानून के संबंध में विस्तार से बताया

Image
  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के द्वारा ट्रक चालकों व बस ट्रांसपोर्टरों/चालकों का मीटिंग लेकर नये कानून के संबंध में विस्तार से बताया गया।  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ट्रक चालकों व बस ट्रांसपोर्टरों/चालकों में आगामी नये कानून में धारा 106(2) को लेकर जो भ्रम की स्थिति थी, उसमें नये कानून में क्या प्रावधान है ‘‘अगर कोई व्यक्ति के द्वारा उतावलेपन व उपेक्षापूर्ण ड्राईविंग से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और वह पुलिस या मजिस्ट्रेट को सूचना नहीं देता है तो उस व्यक्ति के विरूद्ध 10 वर्ष तक की सजा हो सकने का प्रावधान है।’’ परन्तु *जो चालक एक्सीडेंट के बाद पुलिस या मजिस्ट्रेट को एक्सीडेंट की सूचना देते हैं तो उनके ऊपर यह धारा लागू ही नहीं होगी के संबंध में विस्तार से समझाकर जागरूक किया गया।  साथ ही सोशल मीडिया में अफवाहों से बचने की सलाह दिया गया।