Posts

Showing posts from December, 2023

शहर में पाकेटमारी कर चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

Image
  शहर में पाकेटमारी कर चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर अलग-अलग स्थानो से रैली के भीड़ में की चोरी रैली में भीड़ का फायदा उठाकर किया जेब से पर्स व नगदी रकम की चोरी  चोरी गई संपत्ति-नगदी रकम 29,000/- रूपये पर्स सहित, आधार,पेनकार्ड कार्ड, एटीएम व एक मोटीईर सायकल बरामद  मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नाम आरोपी- राहुल अग्रवाल पिता स्व0 महेश अग्रवाल उम्र 32 साल,जाति बनिया, निवासी गयानगर दुर्ग जिला दुर्ग (छ0ग0)      उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में शहर में रैली के दौरान अलग अलग व्यक्तियों के जेब से नगदी रकम व पर्स चोरी कर घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 24.12.2023 को रात्रि में आसना, आमागुडा चैक एवं महाराणा प्रताप मुर्ति के सामने भाजपा पार्टी...

भाई ने भाई के साथ मिलकर् योजनाबद्ध तरीके से दी थी 2408600/- की चोरी की वारदात को अंजाम आरोपी के कब्जे से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद

Image
  10 वर्षो से फरार चोरी क़ा आरोपी बकावंड पुलिस के चढ़ा हत्थे  भाई ने भाई के साथ मिलकर् योजनाबद्ध तरीके से दी थी 2408600/- की चोरी की वारदात को अंजाम  आरोपी के कब्जे से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद        हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर   मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी जावेद अली और इरफ़ान अली दोनो  लाजिकैश कम्पनी मे एटीएम मशीन मे कैश डालने क़ा काम नगरनार, बकावंड और जगदलपुर के एटीएम मे करते थे, जो उसी बैंक के शाखा से पैसे लेकर उसके सम्बन्धित एटीएम मे पैसे डालते थे, कम्पनी को दोनो भाइयो ने गुमराह करके दोनो सगे भाई होने की जानकारी छीपाकर दोनो एक साथ कैश लोडिंग करते थे इसी क़ा फायदा उठाते हुए दोनो भाइयो ने एटीएम के पैसे को चोरी करने के नियत से योजना बनाया और  दिनांक 11.07.2014  को आरोपी जावेद अली ने स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से 19 लाख रुपये लेकर उसे बकावंड स्थित एटीएम मे दोपहर के वक्त डाला फिर शाम को करीबन 5.00-5.30 के मध्य पुनः एटीएम मशीन बकावंड मे जाकर कैमरा मे स्प्रे डालकर  उसमे रखे 2408600/- ( चौबीस लाख आठ हजार छः सौ ...

8 लाख का आवैध गांजा परिवहन करते एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

Image
 8 लाख का आवैध गांजा परिवहन करते एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार   आरोपी के कब्जे से कुल  77.64 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती रु. 7,76,400/- बरामद    एक नग मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक KA-20-P-3601 कीमती रु. 3,00,000/-, नगदी रकम रु. 500/- एवं 03 नग  मोबाइल  जप्त थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही  नाम आरोपी:- श्रवण कुमार पिता जोराराम आयु 27 साल निवासी भीनमाल, जिला जालोर, राजस्थान          हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई  है।           ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति एक सफ़ेद रंग की मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ ...