शहर में पाकेटमारी कर चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
शहर में पाकेटमारी कर चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर अलग-अलग स्थानो से रैली के भीड़ में की चोरी रैली में भीड़ का फायदा उठाकर किया जेब से पर्स व नगदी रकम की चोरी चोरी गई संपत्ति-नगदी रकम 29,000/- रूपये पर्स सहित, आधार,पेनकार्ड कार्ड, एटीएम व एक मोटीईर सायकल बरामद मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नाम आरोपी- राहुल अग्रवाल पिता स्व0 महेश अग्रवाल उम्र 32 साल,जाति बनिया, निवासी गयानगर दुर्ग जिला दुर्ग (छ0ग0) उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में शहर में रैली के दौरान अलग अलग व्यक्तियों के जेब से नगदी रकम व पर्स चोरी कर घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 24.12.2023 को रात्रि में आसना, आमागुडा चैक एवं महाराणा प्रताप मुर्ति के सामने भाजपा पार्टी...