दुबई से संचालित हो रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम गिरोह का बस्तर पुलिस ने किया बड़ा खुलासाइन्वेस्टमेंट स्कैम के मामले में बस्तर पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी सफलता
दुबई से संचालित हो रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम गिरोह का बस्तर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा इन्वेस्टमेंट स्कैम के मामले में बस्तर पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी सफलता इनवेस्टमेंट स्कैम के आरोपियो पर बस्तर रेंज सायबर थाना एवं थाना बोधघाट की संयुक्त कार्यवाही इनवेस्टमेंट के लिये *एपीके फाइल* डाउनलोड कराकर हाई रिटर्न का वादा एवं पैसे कभी भी निकाल पाने का झांसा देकर किया गया ठगी इनवेस्टमेंट के नाम पर 26,30,000 रूपये की गई थी ठगी बस्तर पुलिस के प्रयासो से अन्तर्राज्यीय गिरोह के आरोपियो को *गुजरात राज्य* से किया गया गिरफ्तार । मामले में आरोपीयो के संबंध दुबई से होने की पुष्टि अब तक की जाँच में गिरफ़्तार आरोपीयो द्वारा ठगी की रक़म को दुबई में बैठे सन्देही के अनुसार अलग अलग स्थानों में देना किया गया स्वीकार। देश के बाहर दुबई में बैठे आरोपियों के गिरफ़्तारी हेतु LOC जारी करने की जा रही है प्रक्रिया। इस संगठित गिरोह द्वारा देश भर से क़रीबन 6 करोड़ की ठगी होने का हुआ है खुलासा। पुलिस साइबर पोर्टल में 60 से अधिक शिकायत की मिली है जानकारी। ...