तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन में पकडी गयी चार महिला सभी चार आरोपिया रायगढ़ जिला की रहने वाले हैं चारो आरोपिया के संयुक्त कब्जा से कुल 15.400किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,54,000/-रु. नाम आरोपिया :- 1. रेवती यादव पति अमृत लाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी चकरधर नगर पत्थलगांव जिला जशपुर 2. जयकुमारी चौहान पति भानुशाली उम्र 25 वर्ष निवासी बगूड़ेगा लैलूंगा जिला रायगढ़ 3. निराशो बाई चौहान पति लक्ष्मी चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी रैनुमा धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ 4. सीमा चौहान पिता अमरविलाश चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी रैनुमा धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में ...