Posts

Showing posts from February, 2024

चाकू दिखाकर आमलोगो को डराने धमकाने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

Image
  चाकू दिखाकर आमलोगो को डराने धमकाने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही    लालबाग हाउसिग बोर्ड कालोनी जगदलपुर में लोगो को चाकू दिखाकर डराया धमकाया जा रहा था     आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज  24 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस के गिरफ्त में  जप्त संपत्ति- एक चाकु। नाम आरोपी-सुरज दुल्हानी पिता साधुराम दुल्हानी उम्र 30 वर्ष निवासी अशोका लाईफ स्टाईल       धरमपुरा नंबर 03 जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0) विवरणः-       हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लालबाग हाउसिग बोर्ड कालोनी जगदलपुर में चाकू लेकर आमालोगों को डराने धकमाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 22.02.2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही सुरज दुल्हानी हाथ में लोहे का चाकू लेकर वहां से गुजरने वाले आमलोगो को डराने धमकाने की सूचना पर आरोपी के ...

नशीली दवाई का अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगों पर पुलिस की कार्रवाई

Image
  नशीली दवाई का अवैध कारोबार करने वाले तीन लोगों पर पुलिस की कार्रवाई दलपत सागर रोड तथा मंगडू कचौरा के अंधेले एरिया में कर रहे थे तस्करी  आरोपियो से 3,205 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और 59 नग कोडीन युक्त सिरप बरामद   अनुमानित कीमत 37,160/- रूपये तथा नशे अवैध व्यापार में लगभग 1,50,000 है  जप्त संपत्ति - 03 मोबाईल, एक मोटर सायकल  कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये व नगदी रकम रू. 525/-, सभी संपतियो का कुल मूल्य लगभग 2,50,525/ रूपये   दो विभिन्न प्रकरनो में धारा 21(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत् सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही  नाम आरोपी 1. प्रतीक ठाकुर उर्फ नानू पिता कोमल ठाकुर उम्र 22 वर्ष नि. गीदम रोड, थाना परपा, जिला बस्तर (छ.ग.) 2.विवेकदास मानिकपुरी उर्फ उल्टा पिता  सन्नीदास उम्र 22 साल नि. बहादुरगुड़ा, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) 3. अजय राजपूत पिता मनहरण, उम्र 27 साल, नि. महाराणा प्रताप वार्ड, जगदलपुर                             हिंदुस्तान समाच...

यातायात पुलिस के द्वारा कुदालगाँव( बस्तर) में जन चौपाल लगाकर लोगो को घायलों के प्राथमिक उपचार करने एवं आवश्यक सहायता पहुँचाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया

Image
यातायात पुलिस के द्वारा कुदालगाँव( बस्तर) में जन चौपाल लगाकर लोगो को घायलों के प्राथमिक उपचार करने एवं आवश्यक सहायता पहुँचाने के  संबंध में प्रशिक्षण दिया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर ३४ वे राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा माह के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के निर्देशन में यातायात पुलिस जगदलपुर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ मिलकर कुदालगाँव( बस्तर) में जन चौपाल लगाकर लोगो को घायलों के प्राथमिक उपचार करने एवं आवश्यक सहायता  पहुँचाने के  संबंध में प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉ वैभव मौर्य की उपस्थिति में घायलों के दुर्घटना ग्रस्त होने के दौरान प्रारंभ के 1 घंटा ,जो की जीवन रक्षा हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण होता है (गोल्डन ऑवर) इस दौरान तत्काल प्राथमिक उपचार दिए जाने से दुर्घटना में होने वाले मृत्यु  में कमी लाए जाने के संबंध में बताया गया  इस उद्देश्य से लोगो को एबीसी (एयरवे,ब्रीथिंग ,सर्कुलेशन)के नियम के बारे में बताया गया जिसमे दुर्घटना...